A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में कोविड मामले की संख्या दो महीने में पहली बार 4000 के पार

पाकिस्तान में कोविड मामले की संख्या दो महीने में पहली बार 4000 के पार

पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों की संख्या बीते 2 महीनों में पहली बार 4 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

Pakistan, Pakistan Covid-19 case, Covid-19 case in Pakistan, Pakistan Covid-19- India TV Hindi Image Source : AP REPRESENTATIONAL पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों की संख्या बीते 2 महीनों में पहली बार 4 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने एक बार फिर कहर ढाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामलों की संख्या बीते 2 महीनों में पहली बार 4 हजार के आंकड़े को पार कर गई। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर द्वारा बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,119 नए मामले सामने आए हैं और मृत्युदर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। जियो टीवी ने बताया कि देश में पिछली बार 22 मई को एक दिन में 4,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे।

बीते 24 घंटों में हुए 52,291 कोरोना टेस्ट
NCOC के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में 52,291 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, और इनमें से 4,119 के नतीजे पॉजिटिव आए। इस तरह देखा जाए तो देश में पॉजिटिविटी रेट 7.9 फीसदी के आसपास है जबकि नए मामलों को मिलाकर अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 10,15,827 हो गई है। वहीं, इस बीच वायरस के संक्रमण के चलते बीते 24 घंटों में 44 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़कर 23,133 हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 7,020 मरीज वायरस से उबर चुके हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 935,742 हो गई है।

पाकिस्तान में इस समय हैं 56,952 ऐक्टिव केस
नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 56,952 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में पाकिस्तान की कोरोनो वायरस मृत्यु दर वैश्विक मृत्यु दर के आंकड़े को पार कर गई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में पाकिस्तान में मृत्यु दर 2.30 प्रतिशत से 2.37 प्रतिशत के बीच थी। जुलाई में दुनिया भर में मृत्यु दर 2.15 प्रतिशत से 2.17 प्रतिशत के बीच थी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन न करने और टीकाकरण न होने से मृत्यु दर में वृद्धि हो सकती है।

Latest World News