A
Hindi News विदेश एशिया पाक: लंदन की टैक्सियों पर लगे पाकिस्तान विरोधी नारे, ब्रिटेन के राजदूत तलब

पाक: लंदन की टैक्सियों पर लगे पाकिस्तान विरोधी नारे, ब्रिटेन के राजदूत तलब

पाकिस्तान की विदेश सचिव ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में ब्रिटेन के उच्चायुक्त को अपने देश के खिलाफ लगाए गए नारे के लिए तलब किया...

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेश सचिव ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में ब्रिटेन के उच्चायुक्त को अपने देश के खिलाफ लगाए गए नारे के लिए तलब किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने उस देश विरोधी नारे पर अपनी ‘गंभीर चिंता’ से उच्यायुक्त को अवगत कराया जो हाल ही में लंदन में टैक्सियों पर लगाए गए थे।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (FO) ने कहा कि विदेश सचिव तहमीना जंजुआ ने ब्रिटेन के उच्चायुक्त थॉमस ड्रियू को तलब किया। उन्होंने ‘लंदन में टैक्सियों पर नारे लगाए जाने पर गंभीर चिंता जताई, जिसमें पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर सीधे प्रहार किया गया था।’

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि ब्रिटेन के उच्चायुक्त को सूचित किया गया कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मुताबिक छवि धूमिल करने वाले विज्ञापनों एवं कृत्यों को खारिज करता है जो ‘हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय एकता को’ नुकसान पहुंचाती हो।

Latest World News