A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठनों का प्रदर्शन, कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में कट्टरपंथी संगठनों का प्रदर्शन, कानून मंत्री जाहिद हामिद ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान के कानून मंत्री ज़ाहिद हामिद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है...

zahid hamid- India TV Hindi zahid hamid

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कानून मंत्री ज़ाहिद हामिद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कल पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद की ओर जाने वाले राजमार्ग की घेराबंदी करके प्रदर्शन कर रहे कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के बाद झड़पें शुरू हो गईं थी जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी और 200 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए थे। इसके बाद अन्य शहरों में भी हिंसा भड़क गई थी।

सरकार ने बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सभी टेलीविजन चैनलों के साथ ही फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब जैसी सोशल मीडिया साइट पर भी रोक लगा दी थी। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का तहरीक-ए-खत्म-ए-नबूवत, तहरीक-ए-लबैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाईआर) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान (एसटी) के प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष हुआ। प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगा दी और नेताओं के घरों पर हमले किए।

प्रदर्शनकारियों ने कानून मंत्री जाहिद हामिद के इस्तीफे की मांग को लेकर दो सप्ताह से अधिक समय से राजधानी इस्लामाबाद जाने वाले मुख्य राजमार्गों को बाधित कर रखा था।

प्रदर्शनकारी सितंबर में चुनाव कानून 2017 में खत्म-ए-नबूवत के उल्लेख से संबंधित पारित बदलाव को लेकर कानून मंत्री जाहिद हामीद के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। सरकार ने कानून में संशोधन करके मूल शपथ को बहाल कर दिया है लेकिन कट्टरपंथी मौलवी ने मंत्री को हटाए जाने तक हटने से इनकार कर दिया था।

Latest World News