A
Hindi News विदेश एशिया जो पहले ट्रक-रिक्शे चलाते थे अब PAK की संसद में पहुंच गए हैं, इमरान के मंत्री फवाद चौधरी का बयान

जो पहले ट्रक-रिक्शे चलाते थे अब PAK की संसद में पहुंच गए हैं, इमरान के मंत्री फवाद चौधरी का बयान

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन अपने बड़बोले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने पाकिस्तान की संसद में ऐसा बयान दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

fawad chaudhry- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO जो पहले ट्रक और रिक्शे चलाते थे वो अब पाकिस्तान की संसद में पहुंच गए हैं, इमरान के मंत्री फवाद चौधरी का बयान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री चौधरी फवाद हुसैन अपने बड़बोले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने पाकिस्तान की संसद में ऐसा बयान दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कैबिनेट में विज्ञान व तकनीकी मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तान की संसद में कहा, ''जो पहले ट्रक वगैरह चलाते थे वे पाकिस्तान की संसद में पहुंच गए हैं। एक आदमी ने तो यहां पर जूता उतारकर लहरा तक दिया है यानी इसको अपने घर में किसी ने तमीज नहीं सिखाई, एक साहब है जो रिक्शे चलाकर यहां पहुंच गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किस किस्म के लोग यहां पहुंच गए हैं।''

फवाद चौधरी ने कहा, ''हमें पता है कि आपकी सारी चोरों की पार्टी है। एक साहब शायरियां कर करके यहां तक पहुंच गए हैं, दूसरे साहब ट्रक चलाते-चलाते यहां पहुंचे हैं, तीसरे के 3-4 रिक्शे हैं वो चलाता है।''

देखें वीडियो-

आपको बता दें कि इससे पहले फवाद चौधरी ने पाकिस्तान के संसद में एक चर्चा के दौरान पुलवामा हमले को इमरान खान सरकार की एक बड़ी उपलब्धि बताई थी। भारत पहले से ही यह आरोप लगाता रहा है कि पुलवामा हमला पूरी तरह से पाकिस्तान प्रायोजित था। विपक्षी पार्टी पीएमएल (एन) की तरफ से भारत के हमले की धमकी के सामने पीएम इमरान खान के घुटने टेकने के आरोप का जवाब देने आये फवाद चौधरी ने कहा था कि, ''हमने हिंदुस्तान को घुस कर मारा है और पुलवामा में जो हमारी जो कामयाबी है, वह इमरान खान के नेतृत्व में पूरे कौम की कामयाबी है। हमारी कामयाबी है, आपकी कामयाबी है।'' अपनी सरकार व पार्टी के बचाव करने में जुटे फवाद चौधरी ने वह बात कह डाली जो भारत सरकार और भारत की प्रमुख जांच एजेंसी एनआइए भी कहती रही है।

Latest World News