A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान ने CPEC परियोजना के लिए विशेष प्राधिकरण का गठन किया

पाकिस्तान ने CPEC परियोजना के लिए विशेष प्राधिकरण का गठन किया

पाकिस्तान ने अरबों डालर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सी पी ई सी) परियोजना में हो रहे निवेश की निगरानी के लिए एक विशेष संस्था का गठन किया है।

<p>पाकिस्तान ने CPEC...- India TV Hindi पाकिस्तान ने CPEC परियोजना के लिए विशेष प्राधिकरण का गठन किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अरबों डालर के चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सी पी ई सी) परियोजना में हो रहे निवेश की निगरानी के लिए एक विशेष संस्था का गठन किया है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की चीन यात्रा के अवसर पर सी पी ई सी प्राधिकरण के गठन के लिए एक अध्यादेश लागू किया है। 

इस बीच पाकिस्तानी सेना के एक संक्षिप्त बयान में बताया गया कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद भी चीन पहुँच चुके हैं जहाँ वह चीनी सैन्य अधिकारियों से भेंट करेंगे और प्रधानमंत्री खान के साथ राजनीतिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे। 

अल्वी ने एक और अध्यादेश जारी कर ग्वादर बंदरगाह और उसके मुक्त क्षेत्र को करों में रियाअत दी है। सीपीईसी प्राधिकरण सीपीईसी सचिवालय से काम करेगा। यह परियोजना 2015 में शुरू की गयी थी जब चीनी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा किया था।

Latest World News