A
Hindi News विदेश एशिया कश्मीर से धारा 370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक संबंध किए खत्म

कश्मीर से धारा 370 हटाने से बौखलाया पाकिस्तान, भारत के साथ व्यापारिक संबंध किए खत्म

भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद से पूरे पाकिस्तान में हलचल है।

Pakistani PM Imran Khan- India TV Hindi Image Source : AP Pakistani PM Imran Khan

इस्लामाबाद: भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले से पाकिस्तान बौखला गया है। भारत सरकार के इस फैसले के बाद से पूरे पाकिस्तान में हलचल है। इसी को लेकर पाकिस्तान सरकार ने नैशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक की। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री होने के नाते इमरान खान ने बैठक की अध्यक्षता की।

नैशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में बौखलाए पाकिस्तानी हुकमरानों ने तीन फैसले लिए। बैठक में भारत के साथ राजनयिक संबंधों को कम करने, भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगाने और भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का फैसला किया गया है। वहीं, इसके अलावा पाकिस्तान ने आज ही 

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद पुलवामा जैसे हमले की आशंका प्रकट करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध छिड़ सकता है। संसद की असाधारण संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने आगाह किया, ‘‘यह ऐसा युद्ध होगा जिसे कोई नहीं जीतेगा और इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा।’’ जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करने के भारत सरकार के फैसले के एक दिन बाद कश्मीर की स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलायी गयी थी। 

भारत जम्मू कश्मीर को अपना अखंड हिस्सा कहता है और इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी शामिल है। प्रधानमंत्री खान ने स्पष्ट किया कि परमाणु हथियार से संपन्न दोनों पड़ोसियों के बीच मौजूदा तनाव में युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी विरोध करेंगे और भारत उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। खान ने कहा कि इस दृष्टिकोण से ‘‘एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले हो सकते हैं। मैं आशंका जता चुका हूं, यह होगा। एक बार फिर वे हम पर दोष मढेंगे। वे हम पर फिर हमला कर सकते हैं और हम जवाब देंगे।’’ 

खान ने सांसदों से कहा, ‘‘फिर क्या होगा? जंग कौन जीतेगा ? कोई भी नहीं जीतेगा और सारी दुनिया के लिए इसके गंभीर नतीजे होंगे। परमाणु हमले को लेकर ब्लैकमेल करने की बात नहीं है।’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में हालात का संज्ञान लेने का अनुरोध किया । खान ने कहा कि उनकी सरकार वैश्विक नेताओं से संपर्क करेगी और कश्मीर में हालात के बारे में उन्हें अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित हर मंच पर लड़ेंगे। इसके साथ ही खान ने कहा कि पाकिस्तान मामले को अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में भी ले जाने की सोच रहा है।

Latest World News