A
Hindi News विदेश एशिया वियतनाम में सैकड़ों साल पुराने हिंदू मंदिर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, देखें खूबसूरत तस्वीरें

वियतनाम में सैकड़ों साल पुराने हिंदू मंदिर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, देखें खूबसूरत तस्वीरें

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 दिनों की वियतनाम यात्रा पर हैं। सोमवार को वियतनाम स्थित सैकड़ों साल पुराने हिंदू मंदिर ‘माई सन मंदिर’ को देखने गए।

President Ram Nath Kovind visits Hindu My Son temple complex in Vietnam | PTI- India TV Hindi President Ram Nath Kovind visits Hindu My Son temple complex in Vietnam | PTI

हनोई: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 दिनों की वियतनाम यात्रा पर हैं। सोमवार को वियतनाम स्थित सैकड़ों साल पुराने हिंदू मंदिर ‘माई सन मंदिर’ को देखने गए। इस मंदिर पर हिन्दू प्रभाव है और यहां कृष्ण, विष्णु तथा शिव की मूर्तियां हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने अपनी यात्रा के यादगार के रूप में मंदिर परिसर में एक पौधा भी लगाया। 

वियतनाम में ‘माई सन’ परित्यक्त और आंशिक रूप से ध्वस्त हिन्दू मंदिर हैं। इनका निर्माण चम्पा के राजाओं ने चौथी से 14वीं शताब्दी के बीच कराया था। मंदिर परिसर मध्य वियतनाम के क्वांग नाम प्रांत के दुय फू गांव के पास स्थित है। मंदिर परिसर करीब दो किलोमीटर लंबी-चौड़ी घाटी में स्थित है जो दो पहाड़ों से घिरा हुआ है। 

माई सन मंदिर परिसर में तस्वीर खिंचवाते राष्ट्रपति कोविंद | PTI

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया है, ‘राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम में ‘माई सन टेंपल’ की यात्रा की। वह चम्पा राज्य की राजनीतिक और सांस्कृतिक राजधानी थी। मंदिर परिसर पर भारतीय प्रभाव है। वहां कृष्ण, विष्णु और शिव जैसे देवताओं की मूर्तियां हैं। उन्होंने अपनी यात्रा के यादगार के रूप में एक पौधा भी लगाया।’

वियतनाम में ‘माई सन’ मंदिरों के अवशेष बेहद खूबसूरत हैं | PTI

उन्होंने लिखा है, ‘सभ्यताओं का संगम। राष्ट्रपति कोविंद ने वियतनाम के दा नांग शहर में स्थित चाम संग्रहालय की कलाकृतियों की प्रशंसा की। चम्पा राज्य के शिल्प वहां प्रदर्शित किए गए हैं जिनपर हिन्दू धर्म का गहरा प्रभाव है।’ 

राष्ट्रपति ने ‘माई सन मंदिर’ परिसर में आयोजित स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ लिया | PTI

कोविंद ने ‘माई सन मंदिर’ परिसर में आयोजित स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ लिया। राष्ट्रपति दो देशों की यात्रा के पहले चरण में वियतनाम गए हैं। वियतनाम से वह ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।

Latest World News