A
Hindi News विदेश एशिया आतंकी मसूद अजहर पर अड़ंगा लगाने के बाद अब चीन ने दिया यह बयान

आतंकी मसूद अजहर पर अड़ंगा लगाने के बाद अब चीन ने दिया यह बयान

पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के भारत के प्रयासों पर चीन के अड़ंगा डालने से उपजे तनाव के बीच चीन की तरफ से यह बयान आया है...

Maulana Masood Azhar | AP Photo- India TV Hindi Maulana Masood Azhar | AP Photo

बीजिंग: चीन के सहायक विदेश मंत्री चेंग जियोदोंग ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग 'चीनी विशेषता के साथ पड़ोसी कूटनीति' के तहत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम कर रहा है। चेंग ने कहा कि भारत चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी है, जिसे चीन काफी महत्व देता है। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल करने के भारत के प्रयासों पर चीन के अड़ंगा डालने से दोनों देशों के मध्य उपजे तनाव के बीच चीन की तरफ से यह बयान आया है।
 
चेंग ने कहा, ‘भारत चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी है। चीन भारत के साथ अपने संबंधों को काफी महत्व देता है और हम चीनी विशेषता के साथ पड़ोसी कूटनीति के तहत द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत के साथ मिलकर पहले से ही काम कर रहे हैं।’ चेंग और अन्य मंत्री राष्ट्रपति शी जिनपिंग के वियतनाम और लाओस दौरे के मद्देनजर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति 10 से 14 नवंबर तक के लिए इन देशों की यात्रा पर जा रहे हैं।

चीन ने पठानकोट आंतकवादी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत, अमेरिका तथा अन्य देशों के प्रयासों में कल चौथी बार यह कहते हुए अड़ंगा लगा दिया कि इस पर प्रतिबंध समिति के सदस्यों के बीच 'आम सहमति नहीं है'। सिक्किम में डोकलाम क्षेत्र में लगभग दो महीने तक भारत और चीन की सेनाओं के आमने-सामने आ जाने से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। चेंग ने कहा, ‘चीनी विशेषताओं के साथ पड़ोसी कूटनीति के तहत राष्ट्रपति शी का यह दौरा नए दरवाजे खोलने में मदद करेगा।’

Latest World News