A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान: बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए विवाद के बाद हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

पाकिस्तान: बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए विवाद के बाद हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद 7 लोगों की मौत की वजह बन गया।

Row over cricket match leaves seven dead in Pakistan | PTI Representational- India TV Hindi Row over cricket match leaves seven dead in Pakistan | PTI Representational

पेशावर: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को क्रिकेट मैच के दौरान हुआ विवाद 7 लोगों की मौत की वजह बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चों के क्रिकेट मैच के दौरान झगड़े के बाद 2 गुटों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों गुट बच्चों के झगड़े के बाद अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे थे, लेकिन तभी अचानक दोनों ने एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

पुलिस उप निरीक्षक एजाज खान ने बताया कि यह घटना एबटाबाद जिले में पुलिस चौकी में हुई जहां दो गुट बच्चों के बीच क्रिकेट मैच के दौरान हुए झगड़े के बाद एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराने आए थे। खान ने कहा, ‘बच्चों की झड़प के बाद पुलिस चौकी उस वक्त युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई जब दोनों ओर से हथियारबंद गुटों ने एक-दूसरे पर हमले शुरू कर दिए। एक गुट को गोलीबारी करता देख दूसरे गुट ने जवाबी हमला करते हुए ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी।’

इस गोलीबारी में एक गुट के 3 जबकि दूसरे गुट के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। एक गुट के मृतकों की पहचान मुख्तियार शाह, शौकत शाह और अनवर जबकि दूसरे गुट के मृतकों की पहचान अरशद खान, सोहराब, इशफाक और उस्मान के रूप में हुई है। एजाज ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए 3 शवों को तहसील अस्पताल जबकि 4 अन्य को जिला मुख्यालय भेजा गया है।

Latest World News