A
Hindi News विदेश एशिया रूस ने सीरिया में कार्रवाई तेज की, एलेप्पो पर हवाई हमले किए

रूस ने सीरिया में कार्रवाई तेज की, एलेप्पो पर हवाई हमले किए

रूस ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई को तेज करने का एलान किया है। दूसरी ओर, सीरियाई विपक्षी कार्यकर्ताओं ने तीन सप्ताह में पहली बार अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमले होने की जानकारी दी है।

syria - India TV Hindi Image Source : AP syria

बेरूत: रूस ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई को तेज करने का एलान किया है। दूसरी ओर, सीरियाई विपक्षी कार्यकर्ताओं ने तीन सप्ताह में पहली बार अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में हवाई हमले होने की जानकारी दी है। 

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फोन पर सीरिया के बारे में बातचीत करने के बाद यह सैन्य कार्रवाई शुरू हुई है। दोनों नेताओं ने सीरिया में चरमपंथी ताकतों के खिलाफ मिलकर प्रयास करने पर सहमति जताई है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का प्रशासन अलेप्पो में संघर्ष विराम के लिए महीनों से बातचीत कर रहा है। 

सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद और विद्रोही ताकतों के बीच युद्ध का प्रमुख केंद्र अलेप्पो शहर बना हुआ है। रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू ने पुतिन के साथ मुलाकात में कहा कि सैन्य अभियान में एडमिरल कुजनेत्सोव को भी शामिल किया गया है। 

Latest World News