A
Hindi News विदेश एशिया भारत को हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान ने जताई चिंता, कही यह बात

भारत को हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान ने जताई चिंता, कही यह बात

पाकिस्तान ने गुरुवार को कुछ देशों द्वारा भारत को आधुनिक हथियारों की कथित बिक्री पर चिंता जताई और कहा कि यह क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को कमतर करेगा।

Nafees Zakaria | AP File Photo- India TV Hindi Nafees Zakaria | AP File Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने गुरुवार को कुछ देशों द्वारा भारत को आधुनिक हथियारों की कथित बिक्री पर चिंता जताई और कहा कि यह क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को कमतर करेगा। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, ‘पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी आवाज उठाना जारी रखेगा जिसे दक्षिण एशियाई क्षेत्र के प्रति अपने कदमों और नीतियों का निष्पक्ष तरीके से आकलन करना चाहिए।’ उन्होंने ये टिप्पणियां इन खबरों के बीच कीं कि अमेरिका ने भारत को गार्जियन ड्रोन की ब्रिकी की मंजूरी दी है।

जकारिया ने कहा कि पाकिस्तान अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर संजीदा है जिसका हर कीमत पर संरक्षण होगा। उन्होंने पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क की उपस्थिति के आरोपों को भी खारिज किया और कहा कि यह केवल शब्दों का धोखा है और उसके देश को जिम्मेदार ठहराने का प्रयास है। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के कई कमांडरों की मौत साफ संकेत देती है कि समूह का अफगानिस्तान में आधार है, और यह पाकिस्तान से संचालित नहीं हो रहा है।’ 

प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय बलों द्वारा कश्मीर में रसायनिक एजेंट वाले विस्फोटक का प्रयोग करने की खबरें हैं। उन्होंने कहा, ‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेषकर अंतरराष्ट्रीय संगठनों से इन खबरों की जांच शुरू करने का आवाह्न करते हैं।’

Latest World News