A
Hindi News विदेश एशिया चीन में शुरू हुई SCO की बैठक, निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज लेंगी हिस्सा

चीन में शुरू हुई SCO की बैठक, निर्मला सीतारमण और सुषमा स्वराज लेंगी हिस्सा

शंघाई कॉपरेशन ऑर्गानाइजेशन ( एससीओ ) के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों की बैठक आज यहां शुरू हो गई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें भाग ले रहीं हैं।

<p>SCO meeting starts in China Nirmala Sitharaman and...- India TV Hindi SCO meeting starts in China Nirmala Sitharaman and Sushma Swaraj will take part

बीजिंग: शंघाई कॉपरेशन ऑर्गानाइजेशन ( एससीओ ) के रक्षा तथा विदेश मंत्रियों की बैठक आज यहां शुरू हो गई। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इसमें भाग ले रहीं हैं। एससीओ की रक्षा और विदेश मंत्रियों की बैठक एक ही वक्त में हो रही है। निर्मला कल रात यहां पहुंची। रक्षा मंत्रियों और विदेश मंत्रियों की बैठक जून में किंगदाओं शहर में होने वाली एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत हो रही हैं। जून में होने वाले शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग ले सकते हैं। (कनाडा की सड़क पर कोहराम, टोरंटो में ट्रक ने कई राहगीरों को रौंदा )

भारत और पाकिस्तान पिछले ही साल इसके सदस्य बने हैं और उसके बाद शीर्ष- मंत्री स्तर की यह पहली बैठकें है। आज हो रही बैठकों में क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा होने की और एससीओ शिखर सम्मेलन का एजेंड़ा तय होने की उम्मीद है।

एससीओ की स्थापना 2001 में हुई थी जिसमें चीन, रूस, कजाखिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजीकिस्तान, किर्गिस्तान, भारत और पाकिस्तान सदस्य हैं। इस संगठन का उद्देश्य सदस्य देशों के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाना, खुफिया जानकारी साझा करना , मध्य एशिया में आंतकवाद विरोधी अभियान चलाना तथा साइबर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो कर काम करना है।

Latest World News