A
Hindi News विदेश एशिया सीरियाई विद्रोहियों ने कहा, कार बम हमले में 25 लोगों की मौत

सीरियाई विद्रोहियों ने कहा, कार बम हमले में 25 लोगों की मौत

सीरियाई विद्रोहियों का कहना है कि देश के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में उन्हें निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में 25 लड़ाके और असैन्य नागरिक मारे गए हैं।

Representative Image | File Photo- India TV Hindi Representative Image | File Photo

बेरूत: सीरियाई विद्रोहियों का कहना है कि देश के उत्तरी प्रांत अलेप्पो में उन्हें निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में 25 लड़ाके और असैन्य नागरिक मारे गए हैं। नुरेद्दीन अल-जिन्की समूह के एक वरिष्ठ अधिकारी यासर युसेफ ने बताया कि एजाज शहर पर हुआ हमला इस्लामिक स्टेट जिहादी समूह के हमले जैसा था। 

देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

युसेफ ने कहा, हमले में हमारे लड़ाकों और असैन्य नागरिकों समेत कुल 25 लोग मारे गए। उनका समूह भी इस्लामिस्ट है। उन्होंने बैगों में बंद शवों की तस्वीरें पत्रकारों के साथ साझा की। ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था सीरियन ऑबजर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स ने कहा कि हमले में नुरेद्दीन अल-जिन्की समूह के हथियार डिपो को निशाना बनाया गया था। 

इसमें 10 लड़ाके मारे गए हैं और दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं।

Latest World News