A
Hindi News विदेश एशिया सीरिया: दमिश्क की सीमा पर विद्रोहियों को निकालने का अभियान शुरू

सीरिया: दमिश्क की सीमा पर विद्रोहियों को निकालने का अभियान शुरू

दमिश्क की सीमा पर विद्रोहियों और उनके परिवार को इदलिव प्रांत में ले जाने के लिए लगभग 60 बसें पहुंची हैं।

Representational Image | AP Photo- India TV Hindi Representational Image | AP Photo

दमिश्क: दमिश्क की सीमा पर विद्रोहियों और उनके परिवार को इदलिव प्रांत में ले जाने के लिए लगभग 60 बसें पहुंची हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोहियों का राजधानी के आसपास बारजेह के पड़ोसी क्षेत्र से विद्रोही के कब्जे वाले उत्तरी सीरिया जाने की यह हाल की घटना है।

बारजेह में विद्रोहियों का सरकार के साथ 2014 में शांति समझौता हुआ था और तब से ज्यादातर समय यह क्षेत्र शांत बना हुआ है। लेकिन पिछले हफ्ते इदलिब के शांत क्षेत्र में शामिल होने के साथ युद्ध की तीव्रता में कमी आने के प्रभाव के बाद से ज्यादा विद्रोही इस क्षेत्र को छोड़कर विद्रोही के कब्जे वाले क्षेत्र की जा रहे हैं।

बारजेह क्षेत्र से यह निकासी कई खंडों में की जाएगी और यह गुरुवार तक पूरी होगी।

Latest World News