A
Hindi News विदेश एशिया भारत के साथ व्यापार व्यवस्था में बदलाव नहीं : पाकिस्तान

भारत के साथ व्यापार व्यवस्था में बदलाव नहीं : पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि पड़ोसी देश भारत के साथ संबंधों में तनाव के बावजूद पड़ोसी देश के साथ व्यापार व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह सीनेट

Pak Business- India TV Hindi Pak Business

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि पड़ोसी देश भारत के साथ संबंधों में तनाव के बावजूद पड़ोसी देश के साथ व्यापार व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वह सीनेट की कपड़ा उद्योग मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष मोहसिन अजीज द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का जवाब दे रहे थे कि कराची बंदरगाह पर बड़ी मात्रा में कच्चे कपास की खेप को रोका गया है।

एसोसिएटिड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार, मंत्री ने कहा कि सरकार ने इस बारे में अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।

दस्तगीर ने हालांकि कहा कि सरकार ने वाघा सीमा के जरिए प्रतिवर्ष 5,00,000 कपास गठरी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि कराची बंदरगाह पर इस तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।

अजीज ने कहा कि सरकार को स्थानीय कपड़ा उद्योग को संरक्षित रखने के लिए भारत से मूल्य-वर्धित उत्पाद मंगाने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

Latest World News