A
Hindi News विदेश एशिया अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगी यात्रा पाबंदियां हटाईं: खबर

अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगी यात्रा पाबंदियां हटाईं: खबर

अभी तक पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है। प्रधानमंत्री इमरान खान के पिछले महीने हुए अमेरिका दौरे के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगी यात्रा पाबंदियां हटाईं: खबर - India TV Hindi अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगी यात्रा पाबंदियां हटाईं: खबर 

इस्लामाबाद: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मदद मांगने के लिए विश्व के नेताओं से बात की लेकिन सभी जगहों से उनको केवल निराशा और हताशा ही हाथ लगी। इसी बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को एक खुशखबरी दी।

अमेरिका ने अपने यहां पाकिस्तानी राजनयिकों और कर्मचारियों की आवाजाही पर पिछले साल लगाये गये प्रतिबंधों को हटा लिया है। अमेरिकी पाबंदियों के तहत पाकिस्तानी राजनयिकों के उनके पदस्थापना वाले शहरों से 25 मील से अधिक दूर जाने पर रोक लगा दी गई थी। 

अगर उन्हें किसी अन्य शहर में जाना होता था तो विदेश विभाग से पांच दिन पहले अनुमति मांगनी होती थी। पाकिस्तान ने भी अमेरिकी राजनयिकों पर इसी तरह यात्रा पाबंदियों की घोषणा की थी। 

डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद ने भी अमेरिका के कदम के बाद पाकिस्तान में अमेरिकी राजनयिकों की सुविधाएं बहाल कर दी हैं। 

अभी तक पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इस घटनाक्रम पर टिप्पणी नहीं की है। प्रधानमंत्री इमरान खान के पिछले महीने हुए अमेरिका दौरे के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है।

Latest World News