A
Hindi News विदेश एशिया तुर्की ने कहा, हमने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को निशाना नहीं बनाया

तुर्की ने कहा, हमने सीरिया में अमेरिकी सैनिकों को निशाना नहीं बनाया

तुर्की ने उत्तरी सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाने की बात से शनिवार को इनकार किया है।

US says troops in Syria came under Turkish fire, Turkey denies | AP- India TV Hindi सीरियाई इलाकों में तुर्की के हमले के बाद का एक दृश्य | AP

इस्तांबुल: तुर्की ने उत्तरी सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाने की बात से शनिवार को इनकार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले पेंटागन ने कहा था कि उसके सैनिक तोप से किये गए हमले की जद में आए हैं। तुर्की के रक्षा मंत्री खुलूसी आकार ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिका की निगरानी चौकी पर कोई हमला नहीं किया गया। हमले से पहले सभी ऐहतियाती कदम उठाए गए थे, लिहाजा अमेरिकी चौकियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।’

उन्होंने कहा कि अमेरिका के संपर्क करने के बाद तुर्की के बलों ने ‘ऐहतियातन’ गोलीबारी रोक दी। आकार ने कहा, ‘वैसे भी, हमारे कमान केन्द्रों और अमेरिका के बीच जरूरी तालमेल बनाया जा रहा है।’ उल्लेखनीय है कि तुर्की कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (SDF) को निशाना बना रहा है जो इस्लामिक स्टेट समूह को हराने के 5 साल के अभियान में अमेरिका का प्रमुख सहयोगी रहा है।

इससे पहले पेंटागन ने कहा था कि तुर्की के सैन्य ठिकानों द्वारा शुक्रवार को उत्तरी सीरिया सीमा के पास तोप से किए गए हमलों की जद में अमेरिकी सैनिक भी आ गए थे। पेंटागन के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए आगाह किया था कि अमेरिका ‘तत्काल रक्षात्मक कार्रवाई’ के साथ किसी भी आक्रामकता से निपटने के लिए तैयार है। अमेरिकी सेना ने कोबानी कस्बे की अपनी चौकी से कुछ ही दूरी पर रात करीब 9 बजे एक विस्फोट होने की पुष्टि की। कोबानी के उस इलाके के बारे में तुर्की को पता है कि वहां अमेरिकी बल मौजूद हैं।

Latest World News