A
Hindi News विदेश एशिया जापान के माऊंट शिनमोई में ज्वालामुखी विस्फोट

जापान के माऊंट शिनमोई में ज्वालामुखी विस्फोट

जापान के क्यूशू द्वीप में गुरुवार को माऊंट शिनमोई ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 Volcanic eruption in Japan Mount Shinmoe- India TV Hindi Volcanic eruption in Japan Mount Shinmoe

टोक्यो: जापान के क्यूशू द्वीप में गुरुवार को माऊंट शिनमोई ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी(जेएमए) ने बताया "किरिशिमा पर्वत श्रृंखला में पूर्वाह्न् 11 बजे 1,421 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में ज्वालामुखीय हलचल देखा गया।" (खुफिया एजेंसी ने किया खुलासा, 1981 में की गई थी महारानी की हत्या की कोशिश )

यहां ज्वालामुखीय भूकंप गुरुवार सुबह से ही रिकार्ड किया गया था। इससे पहले यहां अक्टूबर 2017 में ज्वालामुखी भड़का था। स्थानीय पुलिस ने कहा कि ज्वालामुखी विस्फोट से अभी तक किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी की खबर नहीं है।

जेएमए ने कहा कि ज्वालामुखी के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की गई है और इसके शिखर पर पांचवें स्तर की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को पहाड़ी के पास नहीं जाने की सलाह दी गई है। जेएमए ने ज्वालमुखी के अग्रभाग (क्रेटर) के 2 किलामीटर के दायरे में ज्वालामुखीय पत्थर गिरने की चेतावनी भी जारी की है।

Latest World News