A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने अमेरिका से ‘ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं करने की’ अपील की

चीन ने अमेरिका से ‘ताकत का गलत इस्तेमाल नहीं करने की’ अपील की

चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने शनिवार को अपने ईरानी समकक्ष से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका को ताकत का ‘‘गलत’’ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उसे बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए।

Wang Yi, america, iran, China- India TV Hindi Wang Yi, Foreign Minister of the People's Republic of China (File Photo)

बीजिंग: चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने शनिवार को अपने ईरानी समकक्ष से बातचीत के दौरान कहा कि अमेरिका को ताकत का ‘‘गलत’’ इस्तेमाल नहीं करना चाहिए बल्कि उसे बातचीत के जरिए समाधान निकालना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार वांग ने शुक्रवार को इराक में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का हवाला देते हुए जावद जरीफ से कहा, ‘‘घातक अमेरिकी सैन्य अभियान अंतरराष्ट्रीय संबंधों के मूल नियमों का उल्लंघन करता है और इससे क्षेत्र में तनाव तथा अशांति बढ़ेगी।’’ 

बगदाद में शुक्रवार तड़के अमेरिकी ड्रोन हमले में कुद्स फोर्स के प्रमुख सुलेमानी की मौत हो गई थी। अमेरिका के इस कदम से क्षेत्र में अमेरिका एवं ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है। ईरान ने इसका बदला लेने की बात कही है, वहीं चीन समेत कई देशों ने शांति बनाए रखने की अपील की है। मंत्रालय के अनुसार वांग ने जरीफ से बातचीत में कहा, ‘‘चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अधिक बल प्रयोग का विरोध करता है। सैन्य तरीकों के इस्तेमाल और अत्यंत दबाव बनाने का कोई मतलब नहीं है।’’ 

चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य और ईरान का अहम सहयोगी है। वह ईरान से तेल का प्रमुख खरीदार है। पिछले सप्ताह ईरान, चीन और रूस ने ओमान की खाड़ी में संयुक्त नौसेना अभ्यास किया था और इस सप्ताह ईरान के विदेश मंत्री ने बीजिंग की यात्रा की थी।

Latest World News