A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने भारतीय पत्रकारों के वीजा पर रोक लगाने का किया फैसला... तो भारत ने ये कह कर दिखाया आईना

चीन ने भारतीय पत्रकारों के वीजा पर रोक लगाने का किया फैसला... तो भारत ने ये कह कर दिखाया आईना

कुछ दिन पहले ही चीन ने दो भारतीय पत्रकारों के वीजा पर रोक लगाने का फैसला किया तो भारत ने उसे ऐसी बात कहकर आईना दिखाया कि ड्रैगन का दिमाग चकरा गया। भारत ने बेहद शालीन लहजे में चीन को समझाया कि उसके भी पत्रकार हिंदुस्तान में स्वतंत्र रूप से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें नहीं रोका। ऐसे में हम उम्मीद क

शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति- India TV Hindi Image Source : AP शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति

कुछ दिन पहले ही चीन ने दो भारतीय पत्रकारों के वीजा पर रोक लगाने का फैसला किया तो भारत ने उसे ऐसी बात कहकर आईना दिखाया कि ड्रैगन का दिमाग चकरा गया। भारत ने बेहद शालीन लहजे में चीन को समझाया कि उसके भी पत्रकार हिंदुस्तान में स्वतंत्र रूप से रिपोर्टिंग कर रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें नहीं रोका। ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि चीन भी भारतीय पत्रकारों के साथ वैसा ही रवैया अपनाएगा और अपने देश में उनकी मौजूदगी को सुगम बनाना जारी रखेगा। भारत के इस जवाब से अब चीन चक्कर में पड़ गया है। उसे पता है कि अगर वह भारतीय पत्रकारों का वीजा जारी नहीं करता तो भारत चीनी पत्रकारों पर भी समान कार्रवाई कर सकता है।

भारत ने बृहस्पतिवार को उम्मीद जतायी कि चीनी प्रशासन अपने देश में भारतीय पत्रकारों की मौजूदगी को सुगम बनाना जारी रखेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब चीन ने कुछ ही दिन पहले भारत के दो पत्रकारों के वीजा पर रोक लगाने का निर्णय किया है। बागची ने इस बारे में एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत में चीन के ऐसे कई पत्रकार हैं जिन्हें पत्रकारिता संबंधी कार्य करने के लिए भारतीय वीजा दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस नजरिये से हमें उनके (चीनी पत्रकारों के) रिपोर्टिंग करने में कोई कठिनाई नहीं दिखाई देती है।‘‘ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक भारतीय पत्रकारों के चीन में काम करने का विषय है, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि चीनी प्रशासन अपने देश में भारतीय पत्रकारों की मौजूदगी और वहां से रिपोर्टिंग करना सुगम बनाना जारी रखेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस संबंध में चीनी प्रशासन के सम्पर्क में हैं।

चीन ने मांगी भारत से सहूलियत

चीन ने अपने पत्रकारों की सुविधा को लेकर भारत से सहूलियत मांगी है। हालांकि उसने दो भारतीय संवाददाताओं के वीजा पर रोक लगाने के हाल के कदम का बचाव किया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार के सूचित किया कि समाचार पत्र‘‘द हिन्दू’’ के चीन स्थित संवाददाता अनंत कृष्णन और बीजिंग स्थित प्रसार भारती संवाददाता अंशुमन मिश्रा के वीजा पर रोक लगायी जाती है जो अभी छुट्टी पर भारत में हैं और अगले आदेश तक लौट नहीं सकते। चीन द्वारा दो भारतीय पत्रकारों के वीजा को निलंबित करनेके बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि काफ समय से चीनी पत्रकारों के साथ भारत में भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जाता है। चीनी प्रवक्ता ने दावा किया, ‘‘2017 में भारत ने चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि को तीन माह से घटाकर एक माह कर दिया। भारत ने चीनी पत्रकारों को भारत में जाने की अनुमति मांगने वाले आवेदनों को नकार दिया।’’

Latest World News