A
Hindi News विदेश एशिया चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मीथेन से चलने वाला रॉकेट, अमेरिका को छोड़ा पीछे

चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मीथेन से चलने वाला रॉकेट, अमेरिका को छोड़ा पीछे

चीन की निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने बुधवार सुबह गोबी रेगिस्तान में स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से जुके-2 नाम के रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया।

चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मीथेन से चलने वाला रॉकेट- India TV Hindi Image Source : FILE चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला मीथेन से चलने वाला रॉकेट

China Rocket Launching: चीन की निजी स्पेस कंपनी ने दुनिया का पहला ऐसा रॉकेट लॉन्च किया है, जो मीथेन से संचालित है। इस तरह चीन ने अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स को भी पीछे छोड़ दिया, जो एलन मस्क की कंपनी है।  चीन की निजी एयरोस्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने बुधवार सुबह गोबी रेगिस्तान में स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से जुके-2 नाम के रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। ये सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित हो गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला ये दुनिया का पहला रॉकेट बन गया है, जो पूरी तरह से मीथेन और तरल ऑक्सीजन द्वारा संचालित है।

स्पेसएक्स को नहीं मिली सफलता

इस साल की शुरुआत में अमेरिका की रिलेटिविटी स्पेस कंपनी का टेरान 1 और स्पेसएक्स कंपनी का स्टारशिप मीथेन ऑक्सीजन से चलने वाले रॉकेट अपने पहले प्रयास में कक्षा में पहुंचने में विफल रहे थे। इससे पहले चीनी कंपनी ने 14 दिसंबर को जुक-2 नाम के रॉकेट को लॉन्च किया था, लेकिन तब ये कक्षा में स्थापित होने में फेल हो गया। लेकिन बुधवार को चीन ने अपने दूसरे प्रयास में ये मुकाम हासिल कर लिया।

मीथेन-संचालित इंजन अपने उच्च प्रदर्शन और कम परिचालन लागत के साथ विशेष रूप से दोबारा प्रयोग करने वाले रॉकेटों की विकासशील प्रवृत्ति के लिए उपयुक्त हैं। जुके-2 का सफल प्रक्षेपण इस साल चीन के निजी एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए एक बड़ी सफलता है।

Latest World News