A
Hindi News विदेश एशिया China News: हरकत से बाज नहीं आ रही चीनी सेना, अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर पर बढ़ा रही अपनी क्षमताएं, सेना अधिकारी ने कही ये बात

China News: हरकत से बाज नहीं आ रही चीनी सेना, अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर पर बढ़ा रही अपनी क्षमताएं, सेना अधिकारी ने कही ये बात

भारतीय सेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने कहा, 'तिब्बत में LAC के पार बुनियादी ढांचे में बहुत विकास हुआ है और हो रहा है। दूसरी ओर सड़कों और पटरियों, कनेक्टिविटी और नए हवाई अड्डों और हेलीपैडों का निर्माण कार्य हो रहा है।'

Indian Army Eastern Commander Lt Gen R P Kalita- India TV Hindi Image Source : ANI Indian Army Eastern Commander Lt Gen R P Kalita

Highlights

  • चीनी सेना अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर पर बढ़ा रही अपनी क्षमताएं
  • भारतीय सेना की पूर्वी कमान के अधिकारी आर.पी. कलिता ने दी जानकारी
  • कहा- सशस्त्र बलों सहित हमारी सभी एजेंसियां कर रहीं निगरानी

China News: चीन दुनियाभर में अपनी विस्तारवादी नीति की वजह से फजीहत करवाता रहा है लेकिन अब खबर मिली है कि वह अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर (Arunachal Pradesh Border) पर अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) अरुणाचल प्रदेश सीमा पर बुनियादी ढांचे के विकास के साथ अपनी क्षमताओं को बढ़ा रही है। ये जानकारी भारतीय सेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी, लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी. कलिता ने दी है। 

कलिता ने कहा, 'तिब्बत में LAC के पार बुनियादी ढांचे में बहुत विकास हुआ है और हो रहा है। दूसरी ओर सड़कों और पटरियों, कनेक्टिविटी और नए हवाई अड्डों और हेलीपैडों का निर्माण कार्य हो रहा है।'

हालात पर निगरानी रख रहीं भारतीय एजेंसियां

कलिता ने कहा कि सशस्त्र बलों सहित हमारी सभी एजेंसियां लगातार इन हालातों की निगरानी कर रही हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑपरेशनल मामलों में हम भी अपनी क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं। टेक्नालॉजी के तेजी से विकास के साथ ही वेलफेयर की प्रकृति बदल रही है इसलिए टेक्नालॉजी के साथ तालमेल रखने के लिए हमें अपनी खुद की कार्यप्रणाली और विभिन्न चुनौतियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया विकसित करने की भी जरूरत है।

Latest World News