A
Hindi News विदेश एशिया China: न हुए गिरफ्तार और न ही बने तख्तापलट के शिकार, पूरी तरह सुरक्षित हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अफवाहों के बाद पहली बार TV पर दिखे

China: न हुए गिरफ्तार और न ही बने तख्तापलट के शिकार, पूरी तरह सुरक्षित हैं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अफवाहों के बाद पहली बार TV पर दिखे

Chinese President Xi Jinping: कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि तख्तापलट की योजना 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस से पहले किए जाने की थी। इसके पीछे का कारण शी जिनपिंग के कार्यकाल की लगातार तीसरी बार होती शुरुआत को बताया जा रहा है।

Chinese President Xi Jinping on TV- India TV Hindi Image Source : TWITTER Chinese President Xi Jinping on TV

Highlights

  • शी जिनपिंग के तख्तापलट की खबर फर्जी निकली
  • चीनी राष्ट्रपति अफवाहों के बाद पहली बार टीवी पर दिखे
  • बीजिंग में आयोगि एग्जीबीशन में आए थे राष्ट्रपति जिनपिंग

Chinese President Xi Jinping: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को नजरबंध किए जाने खबर पूरी तरह फर्जी मानी जा रही है। जिनपिंग न तो इस वक्त जेल में हैं और न ही चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने उनका तख्तापलट किया है। वह मंगलवार को पहली बार सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी पर दिखाई दिए हैं। वह एक एग्जीबीशन में शामिल हुए थे। बीजिंग में मौजूद पत्रकार ओलिविया सियोंग ने इन खबर की पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर चीनी राष्ट्रपति की कई तस्वीरें ट्वीट की हैं। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैली थीं कि चीनी राष्ट्रपति को एससीओ सम्मेलन से आती ही नजरबंद कर लिया गया है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि तख्तापलट की योजना 1 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस से पहले किए जाने की थी। इसके पीछे का कारण शी जिनपिंग के कार्यकाल की लगातार तीसरी बार होती शुरुआत को बताया जा रहा है। इन अफवाहों को इसलिए भी बल मिला क्योंकि कुछ रिपोर्ट्ल में विमानों को रद्द किए जाने की खबप दी गई थी। लेकिन इसके पीछे का कारण कोरोना वायरस महामारी को माना जा रहा है। इसके साथ ही सेना के काफिले का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया कि चीनी सेना राजधानी बीजिंग की तरफ जा रही है।  

टेलीविजन पर दिखाई दिए शी जिनपिंग

ओलिविया सियोंग ने चीनी टेलीविजन पर दिखाए गए वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर किए। उन्होंने इसके साथ ही लिखा, 'चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी के प्राइमटाइम बुलेटिन पर दिखाई दिए हैं। वह बीजिंग में एक एग्जीबीशन के लिए आए थे, जिसका थीम 'क्रिएटिंग अ न्यू ऐरा' है।' पत्रकार ने आगे लिखा, 'यह विदेश से आने के बाज शी जिनपिंग की सार्वजनिक तौर पर पहली उपस्थिति है। वह अपनी मध्य एशिया की 14-16 सितंबर तक की गई यात्रा से वापस लौटे हैं।'

तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बन सकते हैं जिनपिंग

चीन में तख्तापलट की अफवाह ऐसे समय में फैली है, जब कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस अगले महीने तीसरी बार देश का नेतृत्व शी जिनपिंग के हाथों सौंप सकती है। शी जिनपिंग के तख्तापलट की अफवाहें सबसे पहले कई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैली थीं। लेकिन ये सभी दावे फर्जी साबित हुए हैं। जब से कोरोना वायरल महामारी शुरू हुई थी, तभी से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखाई दिए थे।

Latest World News