A
Hindi News विदेश एशिया बच्चे पैदा करो मिलेंगे पैसे, आबादी बढ़ाने में जुटा चीन, जानिए मां बनने से क्यों हिचक रहीं चीनी महिलाएं

बच्चे पैदा करो मिलेंगे पैसे, आबादी बढ़ाने में जुटा चीन, जानिए मां बनने से क्यों हिचक रहीं चीनी महिलाएं

चीन आबादी बढ़ाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इसके लिए युवाओं को कई प्रलोभन दिए जा रहे हैं। इसके अनुसार बच्चे पैदा करने पर पैसे मिलेंगे। शादियों को भी प्रमोट किया जाएगा।

बच्चे पैदा करो मिलेंगे पैसे, आबादी बढ़ाने में जुटा चीन, जानिए मां बनने से क्यों हिचक रहीं चीनी महिला- India TV Hindi Image Source : FREEPIK बच्चे पैदा करो मिलेंगे पैसे, आबादी बढ़ाने में जुटा चीन, जानिए मां बनने से क्यों हिचक रहीं चीनी महिलाएं

China News: चीन को पछाड़कर भारत जरूर दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है। लेकिन चीन भी आबादी बढ़ाने की कोशिशों में जुटा हुआ है। इसके लिए युवाओं को कई प्रलोभन दिए जा रहे हैं। इसके अनुसार बच्चे पैदा करने पर पैसे मिलेंगे। शादियों को भी प्रमोट किया जाएगा। दरअसल, चीन के फैमिली प्‍लानिंग कमीशन ने एक ऐसा प्रोजेक्‍ट लॉन्‍च करने की तैयारी कर ली है जिसके तहत शादियों को प्रमोट किया जाएगा। इस तरह यह माना जा रहा है कि चीन में शादियों के नए दौर का आगाज होगा। साथ ही बच्‍चे पैदा करने का कल्चर विकसित होगा। अथॉरिटीज का इस नए कदम के पीछे उद्देश्य देश में गिरती जन्‍म दर को कंट्रोल करना है। 

बच्चा पैदा करने में क्यों हिचकती हैं चीनी महिलाएं?

फैमिली प्‍लानिंग कमीशन एक नेशनल एजेंसी है, जो सरकार की ओर से घोषित जनसंख्या और प्रजनन के नए आइडियाज को  कार्यान्वित करती है। इस बात की जानकारी ग्‍लोबल टाइम्‍स की तरफ से दी गई है। चीन की सरकार की ओर से बच्चों को जन्म देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जैसे टैक्‍स में छूट, हाउसिंग सब्सिडी और तीसरे बच्‍चे की मुफ्त शिक्षा। ताकि ऐसे कदम से लोग एक से ज्‍यादा बच्चे पैदा करें। हालांकि चीन में कई महिलाएं बच्चे की देखभाल में होने वाले खर्च और अपने करियर के संभावित नुकसान के चलते बच्चे पैदा करने से हिचकती हैं। साथ ही देश में लैंगिक भेदभाव भी काफी ज्‍यादा है

चीन के कई शहरों लागू की जाएगी योजना

चीन के सरकारी अखार ग्लोबल टाइम्स की मानें तो जिनपिंग सरकार नए प्रोजेक्ट को देश के 20 से ज्यादा सिटीज में लागू किया जाएगा। इसमें महिलाओं को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे बच्चे पैदा करें। साथ ही इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य माता-पिता को बच्‍चे की जिम्‍मेदारियों को आपस में बांटने और दुल्‍हनों की बढ़ती कीमतों को कम करने और साथ ही पुराने नियमों को हटाना है। इस प्रोजेक्‍ट में हेबई प्रांत के गुआनझोहू और हैनदान शहरों को भी शामिल किया गया है। डेमोग्राफर ही याफू ने इस पर कहा, 'समाज को शादी और बच्‍चे पैदा करने के कॉन्‍सेप्‍ट पर युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है।'

चीन में अब तीसरा बच्चा पैदा करने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

चीन में लंबे समय से एक बच्चा पैदा करने की नीति रही है, जिसे वह प्रोत्साहित करता आया है। भारत में जहां युवाओं की आबादी सबसे अधिक है, वहीं चीन में भारत के विपरीत बुजुर्गों की आबादी ज्यादा है। दरअसल, 1980 में चीन ने सख्‍त एक बच्‍चा नीति लागू कर दी थी। यह नीति साल 2015 में खत्‍म कर दी गई। माना जा रहा है कि इस नीति की वजह से ही देश की जनसंख्या में तेजी से गिरावट आई है। चीन में अब लोगों को तीसरा बच्‍चा पैदा करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है।

Latest World News