लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को 73 साल के हो गए हैं। पाकिस्तान सरकार ने अब उन पर और नकेल कसने की तैयारी कर ली है। सरकार ने उनके X अकाउंट को “राष्ट्र विरोधी” सामग्री पोस्ट करने के लिए ब्लॉक करने की मांग की है। एक मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच, इमरान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के समर्थकों ने रविवार को लाहौर और अन्य जगहों पर अपने नेता का 73वां जन्मदिन मनाया। इमरान भ्रष्टाचार सहित अन्य मामलों में दो साल से अधिक समय से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं।
'कौन चला रहा है इमरान का ‘एक्स’ अकाउंट?'
संघीय कानून राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने रविवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “हमने राष्ट्र विरोधी, खास तौर पर सेना विरोधी ट्वीट के लिए इमरान खान के ‘एक्स’ अकाउंट को ब्लॉक करने की मांग करते हुए कंपनी के मैनेजमेंट से संपर्क किया है।” मलिक ने कहा, “हमने यह पता लगाने के लिए जांच भी शुरू कर दी है कि इमरान का ‘एक्स’ अकाउंट कौन चला रहा है और उससे राष्ट्र विरोधी पोस्ट कौन कर रहा है।” उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इसके पीछे के नेटवर्क का पता लगा लेगी।
पीटीआई समर्थकों ने रैली निकाली, नारे लगाए
इस बीच, पीटीआई समर्थकों ने इमरान के 73वें जन्मदिन पर लाहौर में उनके जमां पार्क स्थित आवास के बाहर रैली निकाली और उनके पक्ष में नारे लगाए। जमां पार्क में इमरान के समर्थन में किसी भी रैली को रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। हालांकि, रैली में शामिल लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के आवास की ओर मार्च करने की कोशिश नहीं की। केक काटने से जुड़ा मुख्य समारोह लाहौर में आयोजित किया गया और इसमें पीटीआई नेता सलमान अकरम राजा, शौकत बसरा और रेहाबा डार शामिल हुए। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान के रक्षामंत्री आसिफ ने दी गीदड़भभकी, कहा-अब युद्ध हुआ तो भारत अपने ही फाइटर जेट के मलबे में दब जाएगा
Explainer: पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने क्यों फेंका अरब सागर में पोर्ट बनाने का पासा, जानें मुनीर की क्या है चाल
Latest World News