इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रविवार को भारत को बड़ी गीदड़भभकी दी है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर में अपने 11 एयरबेस तबाह करवाने के बाद भी पाकिस्तान की अकड़ कम नहीं हुई है। ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी देते कहा कि पाकिस्तान के साथ भविष्य में किसी भी सैन्य संघर्ष या ऐसी कोई भी शत्रुता होने पर सटीक जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अबकी बार युद्ध हुआ तो भारत खुद अपने फाइटर जेटों के मलबे में दब जाएगा।
भारतीय सेना प्रमुख की चेतावनी के बाद आया आसिफ का बयान
पाकिस्तानी रक्षामंत्री आसिफ की यह प्रतिक्रिया भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा पाकिस्तान को किसी भी गलत कदम से बचने की चेतावनी देने के कुछ दिन बाद आई है। भारत के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के हमलों में कम से कम दर्जन भर पाकिस्तानी सैन्य विमान नष्ट या क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिनमें अमेरिकी मूल के एफ-16 जेट शामिल थे।
पाकिस्तान ने लगाई थी युद्ध विराम की गुहार
भारत का कहना है कि सेना द्वारा पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान ने युद्धविराम की गुहार लगाई थी। इसके बाद ही संघर्ष विराम किया गया था। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोशल मीडिया पर कहा कि नई दिल्ली की शीर्ष सुरक्षा व्यवस्था के इस तरह के बयान उकसावे भरे हैं। उन्होंने ऐसे बयानों को भारतीय सैन्य और राजनीतिक नेताओं के हालिया बयानों को उनकी खोई हुई विश्वसनीयता को पुनः हासिल करने का "विफल प्रयास" करार दिया। आसिफ ने कहा कि मई के संघर्षों में मिली हार के बाद ये दबाव का नतीजा है।
आसिफ ने मई के संघर्ष को 0-6 बताया
आसिफ ने कहा कि मई में हुए संघर्ष के बाद भारतीय सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व के बयान उनकी धूल चटाई हुई प्रतिष्ठा को पुनः स्थापित करने का असफल प्रयास हैं। आसिफ ने कहा कि ऐसी निर्णायक हार जिसका स्कोर 0-6 था...इसके बाद भी यदि वे फिर प्रयास करेंगे, तो स्कोर ईश्वर की इच्छा से पहले से कहीं बेहतर होगा। हालांकि स्कोर 0-6 से उनका क्या तात्पर्य है, इस पर ख्वाजा ने विस्तार से नहीं बताया। (पीटीआई)