A
Hindi News विदेश एशिया दुबई एयर शो में बढ़ेगी भारत की धाक, 'तेजस' विमान और हेलिकॉप्टर 'ध्रुव' जीतेंगे दुनिया का दिल

दुबई एयर शो में बढ़ेगी भारत की धाक, 'तेजस' विमान और हेलिकॉप्टर 'ध्रुव' जीतेंगे दुनिया का दिल

दुबई के एयर शो में भारत की अलग ही धाक दिखाई देगी। दुनिया के कई देशों की पसंद बने भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव 13 से 17 नवंबर तक होने वाले दुबई एयरशो में दिखाई देंगे।

 'तेजस' विमान और हेलिकॉप्टर 'ध्रुव' जीतेंगे दुनिया का दिल- India TV Hindi Image Source : FILE 'तेजस' विमान और हेलिकॉप्टर 'ध्रुव' जीतेंगे दुनिया का दिल

Dubai Air Show News: भारत का हल्का लड़ाकू विमान दुनिया के कई देशों की पसंद है। इसकी खूबियों के चलत कई अफ्रीकी और एशियाई देशों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। इसी बीच दुबई में एक बड़ा एयर शो होने जा रहा है। इस एयर शो में भारत का लड़ाकू विमान 'तेजस' और जंग में खास काम आने वाले खतरनाक 'ध्रुव' पर दुनिया के देशों का खास फोकस रहेगा।

13 से 17 नवंबर तक होगा यह एयर शो

भारत के हल्के लड़ाकू विमान तेजस और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर ध्रुव 13 से 17 नवंबर तक होने वाले दुबई एयरशो में दिखाई देंगे। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि दोनों विमान प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भारतीय वायु सेना की तैनाती का हिस्सा हैं। एक आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया, ‘भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की एक टुकड़ी द्विवार्षिक दुबई एयरशो में हिस्सा लेने के लिए दुबई के अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी है।’

दुनिया का दिल जीतेंगे भारत के विमान

इसमें यह भी कहा गया, ‘आईएएफ दल में हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस और उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव शामिल हैं।’ वक्तव्य में कहा गया, ‘2021 संस्करण में भी भाग लेने के बाद, तेजस और सारंग के लिए दुबई एयरशो में लोगों का दिल जीतने का यह लगातार दूसरा मौका है।’

जानिए तेजस क्यों है इतना शक्तिशाली?

तेजस विमान भारत के विमानन इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 6,500 किलोग्राम के इस हल्के लड़ाकू विमान में इजरायल का ईएल/एम-2052 रडार लगाया गया है। सबसे बड़ी खासियत है ये विमान एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक करते हुए हमला कर सकता है। इसे टेकऑफ के लिए ज्यादा बड़े रनवे की जरूरत नहीं होती।

जानें ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत

ध्रुव अत्याधुनिक तकनीकों जैसे हिंज लेस इंटरचेंजेबल मेन रोटर ब्लेड्स, बियरिंग लेस टेल रोटर ब्लेड्स, एंटी रेजोनेंस वाइब्रेशन आइसोलेशन सिस्टम और महत्वपूर्ण प्रणालियों के लिए निर्मित रिडंडेंसीज के साथ लैस है। यह समुद्र तल से लेकर हिमालय की ऊंची ऊंचाइयों के साथ-साथ अत्यधिक तापमान रेंज में रेगिस्तान और खारे वायुमंडलीय स्थितियों में विभिन्न ऊंचाइयों पर संचालन के लिए एक आदर्श हेलिकाप्टर है। 

Latest World News