A
Hindi News विदेश एशिया इजरायल हमास युद्ध 38वां दिन: गाजा के अल-शिफा अस्पताल से टूटा WHO का संपर्क, इजरायल की बमबारी से जोखिम में सैकड़ों की जान

इजरायल हमास युद्ध 38वां दिन: गाजा के अल-शिफा अस्पताल से टूटा WHO का संपर्क, इजरायल की बमबारी से जोखिम में सैकड़ों की जान

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल से उसका संपर्क टूट गया है और सैकड़ों लोगों की जान जोखिम में है।

Al-Shifa Hospital, Al-Shifa Hospital News, Al-Shifa Hospital Gaza- India TV Hindi Image Source : FILE गाजा पर इजराइल की बमबारी का एक दृश्य।

गाजा: इजरायल और हमास की जंग के 38वें दिन एक बड़ी खबर सामने आ रही है। WHO ने दावा किया है कि बार-बार हो रहे इजरायली हमलों और आसपास के क्षेत्र में भीषण जंग के बीच उसका गाजा के सबसे बड़े अल-शिफा अस्पताल से संपर्क टूट गया है। रविवार रात जारी एक बयान में WHO ने कहा कि अस्पताल पर बार-बार हमलों की भयावह रिपोर्टें सामने आ रही हैं और हम मानते हैं कि हमारा संपर्क अस्‍पताल से टूट गया है। WHO ने कहा, ‘ऐसी खबरें हैं कि अस्पताल से भागे कुछ लोगों पर गोली चलाई गई, उन्हें घायल किया गया और यहांं तक कि उनकी हत्या भी कर दी गई।’

‘अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों की जान जोखिम में’

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, सोमवार सुबह तक 600-650 रोगी, 200-500 स्वास्थ्य कार्यकर्ता और लगभग 1500 विस्थापित लोग अभी भी अस्पताल के अंदर हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि बिजली, पानी और भोजन की कमी से इनकी जान जोखिम में है, और अस्पताल से बाहर निकलने के लिए कोई सुरक्षित रास्ता नहीं है। WHO ने कहा कि कथित तौर पर बिजली कट जाने से एक मरीज की मौत हो गई। उसने यह भी दावा किया कि अल-शिफा टैंकों से घिरा हुआ है और डॉक्टरों ने साफ पानी की कमी और ICU, वेंटिलेटर और इनक्यूबेटर सहित अन्‍य चीजों के ईंधन की कमी के कारण बंद पड़ने की सूचना दी।

7 अक्टूबर के बाद से गाजा पर जारी है बमबारी

WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘बिना बिजली, बिना पानी और बहुत खराब इंटरनेट के साथ तीन दिन हो गए हैं, इससे आवश्यक देखभाल प्रदान करने की हमारी क्षमता पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। अफसोस की बात है कि अस्पताल अब अस्पताल के रूप में काम नहीं कर रहा है। दुनिया तब चुप नहीं रह सकती जब अस्पताल, जिन्हें सुरक्षित ठिकाना होना चाहिए, मौत, तबाही और निराशा के दृश्यों में तब्दील हो रहे हैं।’ बता दें कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले और सैकड़ों नागरिकों की हत्या के बाद इजरायल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है।

Latest World News