बीनने गया कचरा...मोल लिया खतरा, पाकिस्तान में लाइव ग्रेनेड फटने से 1 बच्चे की मौत
पाकिस्तान में लाइव ग्रेनेड फटने से एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।

पेशावर: पाकिस्तान में कचरा बीनने गए दो बच्चों की जान को उस वक्त खतरा हो गया, जब उन्होंने अज्ञानता में एक पड़े हुए रॉकेट के पास पहुंच गए। छूते ही रॉकेट फट गया। इस घटना में 1 बच्चे की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। यह घटना उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार को हुई।
कचरे के ढेर में फटा लाइव ग्रेनेड
बच्चे जैसे ही एक कचरे के ढेर के पास पहुंचे, वहां रखा लाइव ग्रेनेड छूते ही फट गया। इससे एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना स्वाट जिले के मट्टा तहसील में हुई, जहां बच्चे कचरा ढेर के पास खेलते-खेलते और काम की कुछ वस्तुएं तलाशने पहुंच गए थे। खेल-खेल में उन्होंने अनएक्सप्लोडेड ग्रेनेड को छुआ या टक्कर मारी, जिससे विस्फोट हो गया। पुलिस के अनुसार, 7 वर्षीय लड़के की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 8 वर्षीय लड़की को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची टीम
रेस्क्यू और पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव और घायल लड़की को तहसील मुख्यालय के अस्पताल पहुंचाया। प्रांत में खासकर अफगानिस्तान सीमा से सटे इलाकों में, छोड़े गए विस्फोटक उपकरणों के हिस्से अक्सर बिखरे पड़े रहते हैं, जो स्थानीय समुदायों, विशेष रूप से बच्चों के लिए खतरा बने रहते हैं। बच्चे अक्सर इन खतरनाक वस्तुओं को खिलौने समझकर छू लेते हैं। अफगानिस्तान सीमा से लगे कई आदिवासी इलाकों में जमीन में माइंस बिछी हुई हैं और खुले मैदानों में अनएक्सप्लोडेड विस्फोटक उपकरण (UXO) आमतौर पर मिलते हैं। ऐसे हादसे बार-बार होते रहते हैं, जिससे निर्दोष बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं।
इलाके में पड़े रहते हैं ग्रेनेड और विस्फोटक
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीमा क्षेत्रों में पुराने संघर्षों से बचे विस्फोटक अभी भी खतरा बने हुए हैं, और बच्चों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। यह घटना पाकिस्तान में UXO से जुड़े खतरों को एक बार फिर उजागर करती है, जहां पिछले वर्षों में भी कई बच्चों की मौत ऐसी घटनाओं में हुई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में ऐसे उपकरणों की सफाई तथा जागरूकता अभियान चलाने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें
बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की जघन्य हत्या, BNP नेता ने कार से कुचल कर मार डाला
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कोहरे का कोहराम, 6 बच्चों समेत 14 लोगों की सड़क हादसे में मौत