A
Hindi News विदेश एशिया सऊदी राजदूत के सामने पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना पाकिस्तान के विदेश मंत्री को पड़ा महंगा

सऊदी राजदूत के सामने पैर पर पैर चढ़ाकर बैठना पाकिस्तान के विदेश मंत्री को पड़ा महंगा

एक सऊदी नागरिक ने ट्विटर पर कहा, पाकिस्तानी मंत्री के बैठने का तरीका कूटनीतिक शिष्टाचार से रहित था।

Shah Mahmood Qureshi, Shah Mahmood Qureshi Saudi Envoy, Shah Mahmood Qureshi Saudi- India TV Hindi Image Source : TWITTER.COM/420AAMR पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा सऊदी अरब के राजदूत के 'अपमान' के खिलाफ सऊदी अरब में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

Highlights

  • सऊदी अरब के लोगों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ‘अपमानजनक’ तरीके से बैठने पर अपनी नाराजगी जताई है।
  • सऊदी के नागरिकों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की इस हेकड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि जिस तरह से शाह महमूद कुरैशी बैठे थे, वह अपमानजनक था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से सऊदी अरब के राजदूत के साथ मुलाकात के दौरान अपमानजनक व्यवहार करने के बाद इंटरनेट पर लोगों ने जमकर अपना गुस्स जाहिर किया है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के लोगों ने मंगलवार को सऊदी राजदूत के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री की ‘अपमानजनक’ तरीके से बैठने पर अपनी नाराजगी जताई है।

सऊदी के लोगों ने जताई भारी आपत्ति
पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा सऊदी अरब के राजदूत के 'अपमान' के खिलाफ सऊदी अरब में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सऊदी के नागरिकों ने पाकिस्तान की इस हेकड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पाकिस्तान में सऊदी राजदूत नवाफ बिन सैद अल-मल्की ने मंगलवार को इस्लामाबाद में कुरैशी से मुलाकात की थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुरैशी बैठक के दौरान अपना एक पैर दूसरे पैर पर चढ़ाकर बैठे हुए थे और उनका पैर (जूते सहित) सऊदी राजदूत की ओर था, जिस पर कई सऊदी लोगों ने अपनी आपत्ति जताई है। 


‘पाकिस्तानी मंत्री ने शायद जानबूझकर ऐसा किया’
एक सऊदी नागरिक ने ट्विटर पर कहा, ‘पाकिस्तानी मंत्री के बैठने का तरीका कूटनीतिक शिष्टाचार से रहित था।’ एक अन्य नाराज सऊदी नागरिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘सऊदी (नागरिक) होने के नाते हम यह स्वीकार नहीं करते कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री इस तरह से सऊदी राजदूत का अपमान करते हैं।’ सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि जिस तरह से कुरैशी अपने जूते के साथ अतिथि (राजदूत) के चेहरे की ओर बैठे थे, वह अपमानजनक था। एक यूजर ने कहा, ‘मुझे तो लगता है कि पाकिस्तानी मंत्री की ओर से यह व्यवहार जानबूझकर किया गया है।’

‘पाकिस्तान हर साल सऊदी अरब से भीख मांगता है’
एक अन्य सऊदी ट्विटर यूजर ने कहा, ‘सच कहूं, अगर मैं सऊदी राजदूत होता, तो मैं बैठक छोड़कर चला जाता।’ ऐसा नहीं है कि नाराजगी केवल सऊदी नागरिकों की ओर से ही जताई जा रही है, बल्कि कुछ पाकिस्तानियों ने भी विदेश मंत्री के बैठने की स्थिति की निंदा की है इस व्यवहार को 'राजनयिक मानदंडों के खिलाफ' कहा है। एक पाकिस्तानी नागरिक ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री को कई चीजें सीखने की सख्त जरूरत है। पाकिस्तान हर साल सऊदी अरब से भीख मांगता है।’

Latest World News