A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के मिलिट्री बेस में कई धमाके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पाकिस्तान के मिलिट्री बेस में कई धमाके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बड़ी खबर पाकिस्तान से है जहां उत्तरी शहर सियारकोट में रविवार को अचानक एक के बाद एक कई धमाके हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई गई थी। जानकारी के मुताबिक धमाके सियालकोट में बने मिलिट्री बेस में हुए हैं।

<p>BLAST IN PAKISTAN </p>- India TV Hindi Image Source : ANI BLAST IN PAKISTAN 

Highlights

  • पाकिस्तान में हुए जबदस्त धमाके
  • सियालकोट के मिलिट्री बेस में हुए धमाके
  • सोशल मीडिया पर वीडियों हुई वायरल

पाकिस्तान: सोशल मीडिया पर धमाके से जुड़े वीडियों तेजी से वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि धमाके वाले इलाके में चारों ओर काला धुंआ नजर आ रहा है। दूर तक लोगो को आग की लपटे भी दिखाई दी हैं। धमाके में किसी को नुकसान पहुंचने की खबर फिलहाल नही मिली है।

वही इस धमाके में कितना नुकसान पहुचा है इसका आकलन भी फिलहाल नही हो पाया है। सियालकोट में मौजूद कैंट एरिया पाकिस्तान के सबसे पुराने सेना के इलाकों में से एक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों पर लोगो ने कमेंट्स करके दावा किया कि सिलसिलेवार तरीके से धमाको की आवाज सुनी है। इस धमाकों के पीछे क्या कारण है ये अभी तक पता नही चल सका है। 

Latest World News