A
Hindi News विदेश एशिया Pakistan: पाकिस्तान ने जयशंकर के ‘आतंकवाद विशेषज्ञ’ वाले बयान को किया खरिज, बताया 'गैर जिम्मेदाराना'

Pakistan: पाकिस्तान ने जयशंकर के ‘आतंकवाद विशेषज्ञ’ वाले बयान को किया खरिज, बताया 'गैर जिम्मेदाराना'

Pakistan News: पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने आतंकवाद रोधी अभियान से लेकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपनी भूमिका से विश्व शांति में योगदान दिया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकार किया है।

Pakistan PM Shahbaz Sharif And Foreign Minister S Jaishankar(File Photo)- India TV Hindi Image Source : AP/PTI Pakistan PM Shahbaz Sharif And Foreign Minister S Jaishankar(File Photo)

Pakistan News: पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस ने सोमवार को भारतीय विदेशमंत्री एस.जयशंकर के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि ‘पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का विशेषज्ञ है।’ पाकिस्तान ने कहा कि जयशंकर का बयान ‘बेहद ही गैर जिम्मेदाराना और अनावश्यक है।’ उल्लेखनीय है कि गुजरात के वडोदरा में शनिवार को ‘भारत और विश्व का उदय : मोदी युग में विदेश नीति’’ विषय पर चर्चा के दौरान जयशंकर ने कहा था कि भारत को ‘IT(सूचना प्रौद्योगिकी) का विशेषज्ञ’ माना जाता है और पड़ोसी देश ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के विशेषज्ञ’ के तौर पर जाना जाता है। 

इंटरनेशनल आतंकवाद में बताई थी संलिप्तता

विदेश मंत्री ने जयशंकर ने कहा था, ‘‘किसी भी देश ने आतंकवाद को इतना समर्थन नहीं दिया है जितना पाकिस्तान ने दिया है। आप दुनिया में हर जगह मुझे दिखा सकते हैं कि पाकिस्तान ने इतने सालों में भारत के खिलाफ क्या किया है। 26/11 मुंबई हमले के बाद यह हमारे लिए स्पष्ट होना आवश्यक था कि इस तरह का व्यवहार और कार्रवाई अस्वीकार्य है और इसके नतीजे भुगतने होंगे।’’ फॉरेन ऑफिस ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान, विदेशमंत्री (जयशंकर) द्वारा भारत के वडोदरा में की गई ‘बेहद गैर जिम्मेदाराना और अनावश्यक टिप्पणी’’ को खारिज करता है, जिसमें पाकिस्तान की कथित तौर पर ‘अतंरराष्ट्रीय आतंकवाद में संलिप्तता बताई गई थी।’ 

भारत पर लगाया ये आरोप

फॉरेन ऑफिस ने जारी बयान में कहा, ‘‘यह बेबुनियाद टिप्पणी अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भ्रमित करने के लिए भारतीय नेताओं द्वारा आतंकवाद को लेकर तथ्य गढ़ने की प्रवृत्ति को दिखाती है।’’ फॉरेन ऑफिस ने दावा किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद रोधी अभियान से लेकर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपनी भूमिका से विश्व शांति में योगदान दिया है, जिसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने स्वीकार किया है। बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान एकमात्र देश है जिसने ऐसे तत्वों और शत्रुतापूर्ण मंशा रखने वाले देशों के प्रत्यक्ष आतंकवाद का सामना किया है।’’ पाकिस्तानी फॉरेन ऑफिस ने भारत पर अपनी जमीन से पाकिस्तान के खिलाफ आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप भी लगाया।

Latest World News