A
Hindi News विदेश एशिया Sri Lanka News: 'मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया, तो तानाशाही नहीं होने दूंगा' श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा का बड़ा बयान

Sri Lanka News: 'मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया, तो तानाशाही नहीं होने दूंगा' श्रीलंका में विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा का बड़ा बयान

Sri Lanka: प्रेमदासा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि वह संसद में चुनाव जीत जाते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंका में ‘निर्वाचित तानाशाही कभी न हो।’

Sajith Premadasa- India TV Hindi Image Source : ANI FILE PHOTO Sajith Premadasa

Highlights

  • 'श्रीलंका को लूटने वालों को पकड़ना हमारा काम'
  • सुशासन के मामले हमारी स्थिति मजबूत करना होगी: प्रेमदासा
  • 'समर्थन हासिल करना हमारे लिए कठिन होगा'

Sri Lanka News: श्रीलंका में राजनीतिक गतिरोध जारी है। वहां 20 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसी बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि यदि मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गया तो श्रीलंका में तानाशाही नहीं होने दूंगा। सजित प्रेमदासा का परिवार भारत विरोधी रहा है। उनके पिता रणसिंह प्रेमदास भी श्रीलंका के प्रधानमंत्री रहे हैं। वे भारत विरोधी थे। हालांकि अब स्थिति बदल चुकी है। भारत श्रीलंका का सबसे बड़ा मददगार बनकर सामने आया है। 

'श्रीलंका को लूटने वालों को पकड़ना हमारा काम'

इसी बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे विपक्ष के नेता सजित प्रेमदासा ने देश के सबसे बड़े आर्थिक संकट के कारण संघर्ष कर रहे ‘लोगों की बात सुनने’ और प्रदर्शनकारियों के दबाव में देश छोड़कर भागे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे को जवाबदेह ठहराने का शुक्रवार को संकल्प लिया। प्रेमदासा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यदि वह संसद में चुनाव जीत जाते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि श्रीलंका में ‘निर्वाचित तानाशाही कभी न हो।’ उन्होंने कहा, ‘हमें यही करना चाहिए। श्रीलंका को लूटने वालों को पकड़ना हमारा काम है। यह काम उचित संवैधानिक, कानूनी एवं लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के जरिए किया जाना चाहिए।’ 

सुशासन के मामले हमारी स्थिति मजबूत करना होगी: प्रेमदासा

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बुधवार को सेना के एक विमान से देश से बाहर चले गए थे। उन्होंने शुक्रवार को अपने इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की। इस समय प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाल रहे हैं। प्रेमदासा ने कहा, ‘हमें भ्रष्टाचार विरोधी सूचकांक में श्रीलंका की स्थिति मजबूत करनी होगी। हमें सुशासन के मामले में दुनिया में श्रीलंका की स्थिति मजबूत करनी होगी। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम पारदर्शिता, जवाबदेही और जिम्मेदार सरकार को प्रोत्साहित करने वाले ढांचे की स्थापना करें।’

'समर्थन हासिल करना हमारे लिए कठिन होगा'

उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में उनकी समागी जन बालवेगया पार्टी और उनके गठबंधन ने सर्वसम्मति से उनका समर्थन किया है। उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि सफल होने के लिए आवश्यक समर्थन हासिल करना उनके लिए कठिन हो सकता है, क्योंकि संसद में बहुमत अब भी राजपक्षे की पार्टी के पास है। उन्होंने कहा कि वे देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए सभी देशों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर काम करेंगे।

Latest World News