A
Hindi News विदेश एशिया 'हम पाकिस्तान के साथ पूरी तरह खड़े हैं', भारत-पाक तनाव के बीच चीन का नया बयान

'हम पाकिस्तान के साथ पूरी तरह खड़े हैं', भारत-पाक तनाव के बीच चीन का नया बयान

चीन पाकिस्तान के समर्थन में उतर आया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की 'संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता' को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा।

पाकिस्तान के उप...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार और चीनी विदेश मंत्री वांग यी

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन ने नया बयान दिया है। चीन ने कहा है कि हम पाकिस्तान के साथ पूरी तरह खड़े हैं। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की 'संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता' को बनाए रखने में उसके साथ खड़ा रहेगा। विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री ने ये टिप्पणियां पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कीं।

चीने पाकिस्तान की सराहना की

बातचीत के दौरान डार ने वांग यी को उभरते क्षेत्रीय हालात से अवगत कराया। वांग यी ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदाराना रुख की सराहना की। विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि चीन, पाकिस्तान के सदाबहार रणनीतिक सहयोगी साझेदार और दृढ़ मित्र के रूप में, उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।’’

इशाक डार ने शेख अब्दुल्ला बिन जायद से की बात

इसके अलावा, इशाक डार ने संयुक्त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की, जिन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्षविराम समझौते का स्वागत किया।

 

Latest World News