A
Hindi News विदेश यूरोप इटली में कोरोना वायरस के कारण 100 डॉक्टरों की मौत

इटली में कोरोना वायरस के कारण 100 डॉक्टरों की मौत

इटली में कोरोना वायरस के कारण बेहद गंभीर स्थिती बनी हुई है। इटली में कोरोना वायरस से अबतक 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। चिकित्साकर्मियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

Doctors death cases due to coronavirus in Italy- India TV Hindi Image Source : PTI 100 doctors die due to coronavirus in Italy

इटली में कोरोना वायरस के कारण बेहद गंभीर स्थिती बनी हुई है। इटली में कोरोना वायरस से अबतक 100 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। चिकित्साकर्मियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। इटली में अब तक कोरोनोवायरस के 139,422 मामलों की पुष्टि हुई है। इन आंकड़ों में 17,669 लोगों की मौत के आंकड़ें भी शामिल हैं। इटली में एक्टिव संक्रमण के कुल 95,262 मामले हो गए हैं। इस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 26,491 हो गई है।

सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "नए संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है और 10 मार्च के बाद हर दिन सामने आने वाले मामलों में 880 की संख्या सबसे कम है।" पिछले 24 घंटों में 3,039 मामलों की वृद्धि हुई, जिससे कुल मामले 135,586 हो गए हैं। जिन लोगों का टेस्ट पॉज़ीटिव आया है, उनमें से 28,718 लोगों को अस्पताल के सामान्य वार्ड में, 3,792 लोगों को आईसीयू में और बाकी 61,557 लोगों को घर में आइसोलेशन में रखा गया है।

बोरेली ने इसकी भी पुष्टि की कि इटली के अस्पतालों पर अब दबाव कम हो रहा है और खास तौर पर 'आईसीयू में अब 106 रोगी कम हैं (पिछले दिन की तुलना में)।' बीते 24 घंटों में 604 कोरोना रोगियों की मौत हो गई है। प्रतिदिन के हिसाब से सोमवार को 636 लोगों की और रविवार को 525 लोगों की जान गई।

प्रेस कांफ्रेंस में कमिशनर के साथ उपस्थित नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट में इंफेक्शियस डिजीज डिपार्टमेंट के निदेशक जिओवान्नी रेज्जा ने पुष्टि की कि 'आखिरकार ऐसा लग रहा है कि हम नए मामलों में कमी देख रहे हैं।' ाोरेली ने नेशनल हेल्थ के कर्मचारियों की भी बिना रूके निरंतर सेवा में लगे रहने की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मेरा समर्थन चिकित्सीय पेशेवरों के साथ हैं.. जो हम सभी की सुरक्षा के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।"

Latest World News