A
Hindi News विदेश यूरोप बिलावल भुट्टों ने कहा, फेक न्यूज से होती है काफी परेशानी

बिलावल भुट्टों ने कहा, फेक न्यूज से होती है काफी परेशानी

दुनिया भर के नेता जाली खबरों या फेक न्यूज पर बहस में उलझे हैं। ऐसे में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि वह एक कमजोर लोकतंत्र से आते हैं और...

Bilawal Bhutto said Fake news can have dangerous...- India TV Hindi Bilawal Bhutto said Fake news can have dangerous consequences

दावोस: दुनिया भर के नेता जाली खबरों या फेक न्यूज पर बहस में उलझे हैं। ऐसे में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने आज कहा कि वह एक कमजोर लोकतंत्र से आते हैं और जब यह देखते हैं कि दुनिया के कुछ अधिक विकसित देशों का मीडिया कैसे किसी की इज्जत उतारता है, तो उन्हें काफी परेशानी होती है।  यहां फेक न्यूज विरुद्ध वास्तविक राजनीतिक विषय पर विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सत्र को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में कई साहसी और बेहतरीन पत्रकार हैं, जिन्होंने देश में तानाशाही के खिलाफ लड़ाई में सहयोग किया है। (नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने की अंतरिक्ष पर साल की पहली स्पेसवॉक )

उन्होंने उद्योग घरानों के मीडिया और राजनीतिज्ञों के नियंत्रण पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कई मीडिया घराने किसी एजेंडा को आगे बढ़ाते हैं। इसी सत्र को संबोधित करते हुए कुछ वक्ताओं ने कहा कि फेक न्यूज पर नियंत्रण में सरकारी नियमनों का कोई स्थान नहीं है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म की वजह से समस्या और बढ़ी है।

विकीपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स ने कहा, ‘‘फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को इस बात पर विचार करने की जरूरत है कि वे किस तरीके की सूचना दिखा रहे हैं। वे फेक न्यूज को हटाने के लिए अधिक कुछ नहीं कर रहे हैं।’’

Latest World News