A
Hindi News विदेश यूरोप नहीं रहे बुकर पुरस्कार विजेता जॉन बर्जर, 90 की उम्र में देहांत

नहीं रहे बुकर पुरस्कार विजेता जॉन बर्जर, 90 की उम्र में देहांत

लंदन: बुकर पुरस्कार विजेता, उपन्यास लेखक और एवं कला समीक्षक जॉन बर्जर का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक माक्र्सवादी बुद्धिजीवी का निधन सोमवार को पेरिस के

नहीं रहे बुकर...- India TV Hindi नहीं रहे बुकर पुरस्कार विजेता जॉन बर्जर, 90 की उम्र में देहांत

लंदन: बुकर पुरस्कार विजेता, उपन्यास लेखक और एवं कला समीक्षक जॉन बर्जर का निधन हो गया है। वह 90 वर्ष के थे। टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक माक्र्सवादी बुद्धिजीवी का निधन सोमवार को पेरिस के एंटोनी उपनगर में हुआ।

बीबीसी पर आई उनकी वेज ऑफ सीइंग श्रृंखला ने कला समीक्षा में राजनीतिक दृष्टिकोण का सूत्रपात किया था। बर्जर को 1972 में उनकी किताब जी के लिए बुकर पुरस्कार दिया गया था। पुरस्कार की आधी राशि बर्जर ने रेडिकल अफ्रीकी-अमेरिकी आंदोलन ब्लैक पैंथर्स को दे दी थी।

उत्तरी लंदन में पैदा हुए बर्जर ने अपने करियर की शुरआत एक पेंटर के तौर पर की थी। उनके निधन की खबर पर कलाकार डेविड श्रिगले ने ट्वीट किया, अलविदा जॉन बर्जर, आपको बहुत याद किया जाएगा, कला का सबसे महान लेखक।

Latest World News