A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटिश विदेश मंत्री का बड़ा बयान, सीरिया का असद है कट्टर-आतंकी

ब्रिटिश विदेश मंत्री का बड़ा बयान, सीरिया का असद है कट्टर-आतंकी

ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद कट्टर आतंकी हैं और रूस को अब समझ लेना चाहिए कि असद वास्तव में जहरीले हैं।

Boris Johnson, Britain's Foreign Minister- India TV Hindi Boris Johnson, Britain's Foreign Minister

लंदन: ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद कट्टर आतंकी हैं और रूस को अब समझ लेना चाहिए कि असद वास्तव में जहरीले हैं।

संडे टेलीग्राफ नामक अखबार में लिखे एक लेख में जॉनसन ने कहा कि असद के सहयोगी के पास अब भी समय है कि वह सही ओर आ जाएं। जॉनसन ने लिखा, असद ने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया क्योंकि वे सिर्फ भयावह ही नहीं बल्कि अविवेकपूर्ण भी हैं। वे डरा देने वाले हैं।

उन्होंने लिखा, वह एक कट्टर आतंकी हैं, जिसने बदला लेने की एक ऐसी कभी न बुझने वाली प्यास पैदा कर दी है कि वह अपनी जनता पर पुन: कभी शासन करने की उम्मीद ही नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा, वह वास्तव में और लाक्षणिक रूप से भी जहरीले हैं। रूस को अब इस तथ्य को आंखे खोलकर देख लेना चाहिए। उनके पास अब भी समय है कि वे सही पक्ष की ओर आ जाएं।

Latest World News