A
Hindi News विदेश यूरोप अब स्वदेश लौटना चाहता है इस्लामिक स्टेट का यह ब्रिटिश आतंकी: रिपोर्ट

अब स्वदेश लौटना चाहता है इस्लामिक स्टेट का यह ब्रिटिश आतंकी: रिपोर्ट

ब्रिटेन के एक अखबार के साथ आदान-प्रदान किए संदेशों के अनुसार आतंकवादी नेटवर्क के साथ मोहभंग होने के बाद ब्रिटेन का एक ISIS आतंकवादी मामले का सामना करने के लिए स्वदेश लौटना चाहता है...

Shabazz Suleman | Facebook Photo- India TV Hindi Shabazz Suleman | Facebook Photo

लंदन: ब्रिटेन के एक अखबार के साथ आदान-प्रदान किए संदेशों के अनुसार आतंकवादी नेटवर्क के साथ मोहभंग होने के बाद ब्रिटेन का एक ISIS आतंकवादी मामले का सामना करने के लिए स्वदेश लौटना चाहता है।

दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में बकिंगमशर से एक पूर्व स्कूली छात्र शाहबाज सुलेमान 3 वर्ष पूर्व तुर्की में परिवार के साथ छुट्टियां बिताए जाने के समय लापता हो गया था। सुलेमान ने ‘द टाइम्स’ को बताया कि वह लौटने को बेताब है क्योंकि वह उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट द्वारा नियंत्रित इलाके से बचकर भाग निकला है। उसने कहा, ‘हर कोई छोड़ रहा है। मैं डेढ़ सप्ताह पहले बाहर आ गया था। मैंने कुछ महीने डेर इजोर में बिताए। मैं एवोल में था। मुझे एक कार मिली और एक लड़ाके के साथ मैं निकल पड़ा।’

उन्होंने तुर्की के साथ सीरियाई सीमा पर जाराबुलुस शहर से समाचार पत्र से कहा, ‘डेर इजोर में इस्लामिक स्टेट का खात्मा हो चुका था और हर कोई भाग रहा था। वाईपीजी पश्चिमी समर्थित कुर्दिश मिलीशिया ने हमें नहीं रोका।’

Latest World News