A
Hindi News विदेश यूरोप यूरोपीय संघ के प्रमुख से मुलाकात करेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे

यूरोपीय संघ के प्रमुख से मुलाकात करेंगी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे यूरोपीय संघ की इस सप्ताह होने वाली निर्णायक शिखर सम्मेलन से पहले यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जुंकर से मिलने के लिये आज ब्रसेल्स जाएंगी।

British Prime Minister Teresa to meet EU head- India TV Hindi British Prime Minister Teresa to meet EU head

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे यूरोपीय संघ की इस सप्ताह होने वाली निर्णायक शिखर सम्मेलन से पहले यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड जुंकर से मिलने के लिये आज ब्रसेल्स जाएंगी। डाउनिंग स्ट्रीट के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। (अमेरिका, लंदन और फ्रांस के नेताओं ने की सोमालिया विस्फोट की निंदा)

सूत्र ने बताया कि शिखर सम्मेलन पर चर्चा के लिए टेरेसा और ब्रक्जिट मंत्री डेविड डेविस गुरूवार को यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ रात्रि भोज में शामिल होंगे। इस बैठक में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने का इमुदद्दा प्रमुख रहेगा।

यूरोपीय संघ के सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि बैठक में यूरोप के व्यापक भू राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इसमें ब्रिटेन के ब्रिजिक्ट सलाहकार ओली रोबिन्स और जुंकर के मंत्रिमंडलीय प्रमुख मार्टिन सेल्मर शामिल होंगें।

Latest World News