A
Hindi News विदेश यूरोप कोरोना वायरस 70 फीसदी आबादी को अपनी चपेट में ले लेगा: एंजेला मर्केल

कोरोना वायरस 70 फीसदी आबादी को अपनी चपेट में ले लेगा: एंजेला मर्केल

जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान का हवाला देते हुए कहा है कि 70 फीसद आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकती है

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

बर्लिन: जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने विशेषज्ञों के अनुमान का हवाला देते हुए कहा है कि 70 फीसद आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ सकती है और उन्होंने इस बीमारी के फैलने की रफ्तार धीमी करने के उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया। जर्मनी में बुधवार तक इस संक्रमण के करीब 1300 सत्यापित मामले आये और दो मरीजों की जान चली गयी। सरकार ने 1000 से अधिक लोगों की भागीदारी वाले सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं।

मर्केल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ आपको समझना होगा कि यदि विषाणु है और लोगों में इस विषाणु को लेकर प्रतिरक्षा नहीं है, अबतक कोई टीका नहीं है, कोई उपचार नहीं है तो जैसा कि विशेषज्ञ कहते हैं कि जनसंख्या का 60-70 फीसद हिस्सा उससे संक्रमित हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि प्राथमिकता इस बीमारी के फैलने की रफ्तार को धीमा करना है ‘‘इसलिए जो उपाय हम कर रहे हैं, वे बड़े महत्व के हैं क्योंकि उससे हमें वक्त मिल रहा है, हम जो कुछ कर रहे हैं, वाकई उसके मायने हैं, वे व्यर्थ के कदम नहीं हैं।’ 

कुवैत शुक्रवार से सभी उड़ाने करेगा निलंबित
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कुवैत शुक्रवार से कुवैत सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित कर रहा है। कुवैत की सरकारी कुवैत न्यूज एजेंसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि कुवैत सरकार अपने निवासियों के भी रेस्तरां, कैफे और वाणिज्यिक केंद्रों में आने-जाने से भी रोकेगी। 

Latest World News