A
Hindi News विदेश यूरोप ब्रिटेन में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के 33,630 मरीज मिले

ब्रिटेन में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के डेल्टा वेरिएंट के 33,630 मरीज मिले

ब्रिटेन में गत एक सप्ताह में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित 33,630 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही ब्रिटेन में वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 75,953 हो गई है।

Delta or B1.617.2 variant of Covid now dominant in UK- India TV Hindi Image Source : AP ब्रिटेन में गत एक सप्ताह में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित 33,630 नए मरीज मिले हैं।

लंदन: ब्रिटेन में गत एक सप्ताह में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित 33,630 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही ब्रिटेन में वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 75,953 हो गई है। वायरस के इस वेरिएंट को सबसे पहले भारत में चिह्नित किया गया था और अब ब्रिटेन में 99 प्रतिशत नए मरीज इसी वेरिएंट से संक्रमित पाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वायरस के विभिन्न वेरिएंट पर साप्ताहिक आधार पर निगरानी कर रहे पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि अल्फा वेरिएंट के मुकाबले डेल्टा वेरिएंट से अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने का खतरा बढ़ रहा है। 

पीएचई ने कहा कि वायरस के अल्फा वेरिएंट की सबसे पहले पहचान ब्रिटेन के ही केंट इलाके में की गई थी। पीएचई ने पहले के अध्ययन को रेखांकित किया कि कोविड-19 वैक्सीन की दो खुराक डेल्टा वेरिएंट से उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करती हैं और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति से बचाती हैं।

पीएचई की रिपोर्ट में कहा, ‘‘पीएचई के कोरोना वायरस के वेरिएंट्स पर तैयार साप्ताहिक आंकड़े दिखाते हैं कि गत एक हफ्ते में ब्रिटेन में डेल्टा वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या में 33,630 मरीजों की वृद्धि हुई है और अब इससे संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 75,953 हो गई है।’’

रिर्पोट में कहा गया, ‘‘अद्यतन आंकड़े बताते हैं कि देश में संक्रमण के 99 प्रतिशत मामले डेल्टा वेरिएंट की वजह से आ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि अल्फा के मुकाबले डेल्टा से अस्पताल में भर्ती होने का खतरा बढ़ा है। हालांकि, पीएचई के विश्लेषण से पता चलता है कि वैक्सीन की दो खुराक डेल्टा से संक्रमण के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति से उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करती है। अनुमान है कि यह सुरक्षा 90 प्रतिशत से अधिक है।’’

विश्लेषण के मुताबिक 14 जून तक डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित 806 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जो पिछले सप्ताह भर्ती मरीजों की संख्या की तुलना में 423 अधिक थी। इनमें से 527 का वैक्सीनेशन नहीं हुआ था जबकि महज 84 संक्रमितों को ही वैक्सीन की दोनों खुराक दी गई थी। आकलन में पता चला कि डेल्टा के संक्रमण से मृत्यु दर अधिक नहीं रही। हालांकि, रिपोर्ट में रेखांकित किया गया कि संक्रमण के कुछ हफ्तों बाद मौत हो सकती है और ऐसे में अल्फा के मुकाबले डेल्टा के मृत्युदर पर निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ें

Latest World News