A
Hindi News विदेश यूरोप यूरोग्रुप ने ग्रीस को 8.5 अरब यूरो वित्तीय सहायता देने का किया फैसला

यूरोग्रुप ने ग्रीस को 8.5 अरब यूरो वित्तीय सहायता देने का किया फैसला

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जोरियन के हवाले से बताया कि इसे ग्रीस के लिए एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा सकता है। ग्रीस अपनी वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए हालिया वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद कर रहा था।

euros- India TV Hindi euros

नई दिल्ली: यूरोग्रुप ग्रीस को लंबे अरसे से लंबित 8.5 अरब यूरो (9.47 अरब डॉलर) की वित्तीय सहायता देने को राजी हो गया है। लक्जमबर्ग में यूरोग्रुप की बैठक के बाद यूरोग्रुप प्रमुख जोरियन दिजसेलब्लोएम ने गुरुवार को यह बात कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जोरियन के हवाले से बताया कि इसे ग्रीस के लिए एक प्रमुख कदम के रूप में देखा जा सकता है। ग्रीस अपनी वर्तमान जरूरतों को पूरा करने के लिए हालिया वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद कर रहा था।

यूरोग्रुप का यह निर्णय देश के बेलआउट कार्यक्रम की दूसरी समीक्षा के लिए नए उपायों के ग्रीक सांसदों के अनुमोदन के बाद लिया गया है।

Latest World News