A
Hindi News विदेश यूरोप कोरोना वायरसः यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों ने सरकार से लगाई स्वदेश वापसी की गुहार

कोरोना वायरसः यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों ने सरकार से लगाई स्वदेश वापसी की गुहार

कोरोना वायरस के कारण यूक्रेन में लागू लॉकडाउन के कारण वहां फसें सैंकड़ो भारतीय छात्रों ने केंद्र सरकार से उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगाई है।

<p>indian students studying in ukraine plead for...- India TV Hindi indian students studying in ukraine plead for repatriation from government

कोरोना वायरस के कारण यूक्रेन में लागू लॉकडाउन के कारण वहां फसें सैंकड़ो भारतीय छात्रों ने केंद्र सरकार से उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगाई है। छात्रों ने स्वदेश वापसी की व्यवस्था करने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय को ईमेल भेजा है। मेरठ निवासी और एक समाचार पोर्टल से जुड़े मनोज कुमार ने बताया कि मेरठ मंडल और आसपास के शहरों के सैंकड़ों छात्र यूक्रेन के लवीव शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें उनका बेटा भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (बंद) 12 मई तक लागू कर रखा है। बंद के कारण छात्र अपने हॉस्टल और फ्लैट में कैद हैं। कुमार ने बताया कि छात्रों ने भारतीय दूतावास से वतन वापसी की गुहार लगाई लेकिन मदद नहीं मिली। निराश भारतीय छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को मेल कर एयरलिफ्ट कराने की मांग की है।

Latest World News