A
Hindi News विदेश यूरोप चीन को एक और झटका! बुल्गारिया ने अमेरिका के साथ 5G समझौता किया

चीन को एक और झटका! बुल्गारिया ने अमेरिका के साथ 5G समझौता किया

बुल्गारिया ने ‘क्लीन नेटवर्क’ सुरक्षा समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किये। यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा दुनिया भर में 5जी पारिस्थितिकी से चीन की कंपनियों को बाहर रखने की मुहिम का हिस्सा है। 

jolt to china bulgeria signs 5g agreement with america । चीन को एक और झटका! बुल्गारिया ने अमेरिका के- India TV Hindi Image Source : CCTV चीन को एक और झटका! बुल्गारिया ने अमेरिका के साथ 5G समझौता किया

सोफिया. बुल्गारिया ने बाल्कन क्षेत्र के कुछ अन्य देशों की तरह 5जी प्रौद्योगिकी को लेकर अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। बुल्गारिया का यह कदम अपने यहां 5जी पारिस्थितिकी से चीन की कंपनियों को बाहर रखने पर केंद्रित है। इससे पहले बाल्कन के अन्य देश जैसे उत्तरी मेसीडोनिया और कोसोवो आदि भी अमेरिका के साथ इसी तरह का समझौता कर चुके हैं। बुल्गारिया ने ‘क्लीन नेटवर्क’ सुरक्षा समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किये। यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के द्वारा दुनिया भर में 5जी पारिस्थितिकी से चीन की कंपनियों को बाहर रखने की मुहिम का हिस्सा है। 

Latest World News