A
Hindi News विदेश यूरोप Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict Live Updates: ICJ में भारत की जीत, कुलभूषण जाधव के पक्ष में आया फैसला

Kulbhushan Jadhav ICJ Verdict Live Updates: ICJ में भारत की जीत, कुलभूषण जाधव के पक्ष में आया फैसला

अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में फैसला सुना दिया है।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi Kulbhushan Jadhav 

द हेग: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) ने अपना फैसला सुना दिया है। ICJ का फैसला भारत के पक्ष में है। इंटरनैशनल कोर्ट के कुल 16 जजों में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है जबकि एक जज ने विरोध में फैसला सुनाया। विरोध में फैसला सुनाने वाला जज पाकिस्तान का है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को ‘दबाव वाले कबूलनामे’ के आधार पर मौत की सजा सुनाने को भारत ने ICJ में चुनौती दी थी, जिसका आज फैसला आया। इस मामले की पल-पल की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए-

Latest World News

Live updates : Kulbhushan Jadhav case verdict

  • 7:12 PM (IST)

    मुंबई में कुलभूषण जाधव के दोस्तों ने ICJ के फैसले पर जश्न मनाया।

  • 7:01 PM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ICJ के फैसले को बड़ी जीत बताया।

  • 6:46 PM (IST)

  • 6:46 PM (IST)

    पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ICJ के फैसले का स्वागत करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है।

  • 6:44 PM (IST)

    ICJ की लीगल एडवाइजर की ट्वीट-

  • 6:42 PM (IST)

    वियना संधि के तहत कुलभूषण जाधव को सभी अधिकार दे पाकिस्तान: ICJ

  • 6:41 PM (IST)

    ICJ ने पाकिस्तान से जाधन की सजा पर रिव्यू करने के लिए कहा है।

  • 6:40 PM (IST)

    ICJ ने कुलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाई।

  • 6:39 PM (IST)

    भारत को काउंसलर एक्सेस मिलेगा।

  • 6:35 PM (IST)

    ICJ में भारत की बड़ी जीत हुई है। ICJ ने कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के पक्ष में फैसला सुनाया है।

  • 6:34 PM (IST)

    ICJ के 16 में से 15 जजों ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया जबकि एक जज ने विरोध में फैसला सुनाया। विरोध में फैसला सुनाने वाला जज पाकिस्तान का है।

  • 6:30 PM (IST)

    पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के सलाहकार ने कहा कि 'पर्याप्त सबूत नहीं है।'

  • 6:27 PM (IST)

    कुलभूषण जाधव के दोस्त और परिवार के लोगों ने उनके हक में फैसले के लिए दुआ की।

  • 6:24 PM (IST)

    कुछ ही मिनटों में कुलभूषण जाधव पर फैसला आने वाला है। भारत और पाकिस्तान के अधिकारी ICJ पहुंच गए हैं।

  • 6:16 PM (IST)

    ICJ पहुचें भारतीय अधिकारी 

  • 5:20 PM (IST)

    करीब 5 महीने पहले जस्टिस यूसुफ की अध्यक्षता वाली ICJ की 15 सदस्यीय पीठ ने भारत और पाकिस्तान की मौखिक दलीलें सुनने के बाद 21 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रखा था। 

  • 5:15 PM (IST)

    ICJ की 10 सदस्यीय पीठ ने 18 मई 2017 को पाकिस्तान पर जाधव की मौत की सजा पर अमल से रोक दिया था।

  • 5:15 PM (IST)

    पाकिस्तान ने भारत को जाधव तक राजनयिक पहुंच देने से बार-बार इंकार करके वियना संधि के प्रावधानों का ‘खुलेआम उल्लंघन’ किया था। इसलिए भारत ने 8 मई 2017 को ICJ का दरवाजा खटखटाया था।

  • 5:14 PM (IST)

    49 वर्षीय जाधव को बगैर किसी उचित सुनवाई के मौत की सजा दिए जाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। जाधव तक पाकिस्तान ने कांसुलर एक्सेस भी नहीं पहुंचने दिया था।

  • 4:12 PM (IST)

    पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में बंद कमरे में सुनवाई के बाद ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोपों में भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। 

  • 3:44 PM (IST)

    पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा जाधव को ‘दबाव वाले कबूलनामे’ के आधार पर मौत की सजा सुनाने को भारत ने ICJ में चुनौती दी थी, जिसका आज फैसला आना है।

  • 3:43 PM (IST)

    चीफ जस्टिस अब्दुलकावी अहमद यूसुफ फैसला पढ़कर सुनाएंगे।

  • 3:43 PM (IST)

    भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से नीदरलैंड के द हेग में स्थित इंटरनैशनल कोर्ट में मामले की सार्वजनिक सुनवाई होगी।

  • 3:43 PM (IST)

    भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से जुड़े मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) आज अपना फैसला सुनाएगी।