A
Hindi News विदेश यूरोप PM मोदी ने लंदन में लिंगायत संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

PM मोदी ने लंदन में लिंगायत संत बसवेश्वर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेम्स नदी के तट पर स्थित अल्बर्ट एमबैंकमेंट गार्डन्स में 12 वीं सदी के लिंगायत दार्शनिक एवं समाज सुधारक बसवेश्वर की प्रतिमा पर आज पुष्प अर्पित किए।

PM Modi pays floral tributes at Lingayat philosopher Basaveshwara bust in London- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM Modi pays floral tributes at Lingayat philosopher Basaveshwara bust in London

लंदन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेम्स नदी के तट पर स्थित अल्बर्ट एमबैंकमेंट गार्डन्स में 12 वीं सदी के लिंगायत दार्शनिक एवं समाज सुधारक बसवेश्वर की प्रतिमा पर आज पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम का आयोजन द बसवेश्वर फाउंडेशन ने किया था। यह ब्रिटेन का गैर सरकारी संगठन है , उसी ने बसवेश्वर की प्रतिमा स्थापित की है। 

भारतीय दार्शनिक और समाज सुधारक बसवेश्वर द्वारा लोकतांत्रिक विचारों , सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है। बसवेश्वर (1134-1168) भारतीय दार्शनिक , समाज सुधारक और राजनेता थे जिन्होंने जातिरहित समाज बनाने का प्रयास किया और जाति तथा धार्मिक भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ी। भारत बसवेश्वर को लोकतंत्र के अगुआओं में से एक मानता है। भारतीय संसद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान उनकी प्रतिमा लगाई गई थी। 

बसवेश्वर और भारतीय समाज में उनके योगदान के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भारत ने सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया था। गौरतलब है कि कर्नाटक में मई में होने वाले चुनाव में लिंगायत और वीरशैव समुदाय का मतदाताओं के रूप में खासा महत्व है क्योंकि यहां की कुल आबादी में उनकी संख्या 17 फीसदी है। इन समुदायों को भाजपा का परंपरागत मतदाता माना जाता है। मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट बैठक में शामिल होने के लिए यहां के चार दिवसीय दौरे पर हैं। 

Latest World News