A
Hindi News विदेश यूरोप फिनलैंड की पुलिस ने कहा, आतंकी हमला थी चाकूबाजी की घटना

फिनलैंड की पुलिस ने कहा, आतंकी हमला थी चाकूबाजी की घटना

फिनलैंड के तुर्कू शहर में आम नागरिकों पर चाकू से किए गए हमले को आतंकवादी हमला करार दिया गया है।

Finland Attacks | AP Photo- India TV Hindi Finland Attacks | AP Photo

हेलसिंकी: फिनलैंड के तुर्कू शहर में आम नागरिकों पर चाकू से किए गए हमले को आतंकवादी हमला करार दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस हमले में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया, ‘घटना की जांच शुरुआत में हत्या के तौर पर की गई, लेकिन रात तक मिली और जानकारियों को देखते हुए, इसकी जांच अब हत्या के अलावा आतंकवादी मंशा के तहत किए गए हमले के तौर पर भी की जा रही है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस शुक्रवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की। पुलिस ने हमलावर के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया और फिर हिरासत में ले लिया। 18 वर्षीय हमलावर मोरक्को का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान कर ली गई है, लेकिन सार्वजनिक नहीं किया गया है। तुर्कू के पुतोरी बाजार चौक इलाके में शुक्रवार को चाकू से यह हमला हुआ। हमले में मारे गए दोनों व्यक्ति फिनलैंड के नागरिक थे। पुलिस ने बताया कि हमले में घायल हुए 8 व्यक्तियों में इटली का एक और स्वीडन के 2 नागरिक शामिल हैं।

स्वीडन के 44 वर्षीय नागरिक केंट स्वेनसन ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को हाथ में बड़ा-सा चाकू लिए हुए दौड़कर लोगों को चाकू से घायल करते हुए देखा था। स्वेनसन ने कहा, ‘यह वास्तव में बेहद डरावना था। हम चौराहे के पास ही बैठे हुए थे, तभी एक महिला बहुत तेजी से चीखी और उसके ठीक सामने चाकू थामे खड़ा व्यक्ति लोगों पर चाकू से हमला कर रहा था।’

Latest World News