A
Hindi News विदेश यूरोप रूस में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 25 हजार से ज्यादा केस, 886 लोगों ने तोड़ा दम

रूस में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 25 हजार से ज्यादा केस, 886 लोगों ने तोड़ा दम

रूस में कोविड-19 का कहर जारी है और यहां पिछले 24 घंटों में 25,219 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई है, जो 16 जुलाई के बाद से सबसे अधिक है।

<p>रूस में कोरोना का कहर...- India TV Hindi Image Source : AP REPRESENTATIONAL रूस में कोरोना का कहर जारी, सामने आए 25 हजार से ज्यादा केस, 886 लोगों ने तोड़ा दम

मॉस्को: रूस में कोविड-19 का कहर जारी है और यहां पिछले 24 घंटों में 25,219 नए कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई है, जो 16 जुलाई के बाद से सबसे अधिक है। इसके बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर कोविड मामलों की कुल संख्या 7,560,767 तक पहुंच गई है। आधिकारिक कोविड निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि इस अवधि के दौरान देश भर में मरने वालों की संख्या 886 पर पहुंच गई, जो शुक्रवार को 887 के रिकॉर्ड के लगभग समान ही है। नए मृत्यु आंकड़ों के बाद अब संक्रमण की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 209,028 हो गई है। ठीक होने वाले 17,852 और लोगों के साथ ही अब रिकवरी कर चुके लोगों की संख्या 6,710,574 हो गई है।

इस बीच, मॉस्को ने 4,032 नए मामले दर्ज किए, जिससे शहर का कुल कोविड मामलों का आंकड़ा 1,641,945 हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 4.24 करोड़ से ज्यादा रूस के नागरिकों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है।

Latest World News