A
Hindi News विदेश यूरोप पढ़िए 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें; प्रधानमंत्री ने करतारपुर और कश्मीर का किया जिक्र

पढ़िए 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम की 10 बड़ी बातें; प्रधानमंत्री ने करतारपुर और कश्मीर का किया जिक्र

‘स्वासदी पीएम मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड और भारत के संबंधों से लेकर करतारपुर कॉरिडोर और अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र किया। 

PM Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : TWITTER पीएम  नरेंद्र मोदी ने 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम को किया संबोधित

बैंकाक। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बैंकाक में ‘स्वासदी पीएम मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में में बड़ी तादाद में भारतीय समुदाय के लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड और भारत के संबंधों से लेकर करतारपुर कॉरिडोर और अनुच्छेद 370 हटाने तक का जिक्र किया। आईए आपको बताते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।

‘थाईलैंड के कण-कण में नजर आता है अपनापन’

पीएम नरेंद्र मोदी मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि प्राचीन सुवर्णभूमि, थाइलैंड में आप सभी के बीच हूं तो लगता ही नहीं है कि कहीं विदेश में हूं। ये माहौल, ये वेशभूषा, हर तरफ से अपनेपन का आभास मिलता है, अपनापन झलकता है। आप भारतीय मूल के हैं सिर्फ इसलिए नहीं, बल्कि थाइलैंड के कण-कण, जन-जन में भी अपनापन नज़र आता है। यहां की बातचीत में, यहां के खान-पान में, यहां की परंपराओं में, आस्था में, आर्किटेक्चर में, भारतीयता की झलक है।

इतिहास ने बनाए हैं दोनों देशों के रिश्ते- पीएम मोदी

भारत और थाईलैंड के संबंधों के बारे में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे रिश्ते सिर्फ सरकारों के बीच के नहीं हैं। सरकारों ने तो इन्हें बनाया भी नहीं है। इन्हें इतिहास ने बनाया है। ये रिश्ते दिल के हैं, आत्मा के हैं, आस्था के हैं, अध्यात्म के हैं। भारत का नाम पौराणिक काल के जंबूद्वीप से जुड़ा है। वहीं थाइलैंड सुवर्णभूमि का हिस्सा था। हमारे नाविकों ने तब समुद्र की लहरों पर हजारों मील का फासला तय करके समृद्धि और संस्कृति के जो सेतु बनाए वे अब भी विद्यमान हैं।

‘भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा, ये दोनों हमारी साझा विरासत’

उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्यादा और भगवान बुद्ध की करुणा, ये दोनों हमारी साझा विरासत का हिस्सा हैं।करोड़ों भारतीयों का जीवन जहां रामायण से प्रेरित होता है, वही दिव्यता थाईलैंड में रामाकियन की है। भारत की अयोध्या नगरी, थाईलैंड में आ-युथ्या हो जाती है। जिन नारायण ने अयोध्या में अवतार लिया, उन के पावन-पवित्र वाहन - ‘गरुड़’ के प्रति थाईलैंड में अप्रतिम श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि स्वास्दी का संबंध संस्कृत के शब्द स्वस्ति से है। इसका अर्थ है- सु प्लस अस्ति, यानि कल्याण। यानि, आपका कल्याण हो। अभिवादन हो, Greetings हो, आस्था हो, हमें हर तरफ अपने नजदीकी सम्बन्धों के गहरे निशान मिलते हैं।

‘130 करोड़ भारतीय आज न्यू इंडिया के निर्माण में लगे हुए हैं’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि विश्व में जहां भी भारतीय हैं, वे भारत से संपर्क में रहते हैं। भारत में क्या हो रहा है, इसकी खबर रखते हैं। वे अपने विदेशी मित्रों से कह सकते हैं, देखो – मैं भारतीय मूल का हूँ और मेरा भारत कैसी तेजी से, कितना आगे बढ़ रहा है। और वे सही कहते हैं। 130 करोड़ भारतीय आज New India के निर्माण में लगे हुए हैं।

60 करोड़ मतदाताओं ने किया आम चुनाव में वोट- पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप संभवत: जानते होंगे कि इस साल के आम चुनावों में इतिहास में सबसे ज़्यादा 60 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। लेकिन क्या आप ये भी जानते हैं कि भारत के इतिहास में पहली बार महिला मतदाताओं की संख्या, करीब-करीब पुरुषों के बराबर रही? इतना ही नहीं, इस बार पहले से कहीं ज़्यादा महिला MP लोक सभा में चुन कर आईं है।

देशवासियों की अपेक्षाएं और आशाएं बढ़ गयी हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में छह दशक बाद किसी सरकार को पाँच साल का टर्म पूरी करने के बाद पहले से भी बड़ा mandate मिला है। इसकी वजह है, पिछले पाँच साल में भारत की उपलब्धियां।लेकिन इसका एक अर्थ यह भी है कि भारत के लोगों की अपेक्षाएं और आशाएं और बढ़ गई हैं।

अनुच्छेद 370 हटाने की बात पर खड़े होकर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे लोग

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का भी जिक्र किया। जिसके बाद लोग खड़े-होकर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगे। उन्होंने कहा कि अब हम उन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं जो कभी असंभव लगते थे।आप सभी इस बात से परिचित हैं कि आतंक और अलगाव के बीज बोने वाले एक बहुत बड़े कारण से देश को मुक्त करने का निर्णय भारत ने लिया है।

गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

हाल में ही, गांधी जी की 150वीं जयंती पर, भारत ने खुद को Open Defecation फ्री घोषित किया है। इतना ही नहीं, आज भारत के गरीब से गरीब का किचन Smoke Free हो रहा है। 8 करोड़ घरों को हमने 3 साल से भी कम समय में मुफ्त LPG गैस कनेक्शन दिए हैं। यह संख्या थाईलैंड की आबादी से बड़ी है। बीते 5 सालों में हमने हर भारतीय को बैंक खाते से जोड़ा है, बिजली कनेक्शन से जोड़ा है और अब हर घर तक पर्याप्त पानी के लिए काम कर रहे हैं। 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर देने के लिए भी पूरी शक्ति के साथ प्रयास किया जा रहा है।मुझे विश्वास है कि भारत की इन उपलब्धियों के बारे में जब आप सुनते होंगे तो गर्व की अनुभूति और बढ़ जाती होगी।

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि आज गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में स्मारक सिक्के भी जारी किए गए हैं। मुझे बताया गया कि यहां बैंकॉक में गुरु नानक देव जी का ‘पाँच सौवां’ प्रकाशोत्सव बहुत धूम-धाम से मनाया गया था। मुझे विश्वास है कि उनका ‘पांचसौ पचासवां’ प्रकाशोत्सव उससे भी भव्य तरीके से मनाया जाएगा। यहां सिख समुदाय ने फित्सानुलोक - या विष्णुलोक- में जो गुरुनानक देव जी गार्डन बनाया है, वो सराहनीय प्रयास है।

उन्होंने कहा कि आपको इस बात की भी जानकारी होगी कि कुछ दिनों बाद करतारपुर साहेब से भी अब सीधी कनेक्टिविटी सुनिश्चित होने वाली है। 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद अब भारत से श्रद्धालु सीधे करतारपुर साहेब जा सकेंगे।

‘Act East Policy को विशेष महत्व दिया’

पीएम मोदी ने कहा कि आसियान देशों के साथ अपने सम्बन्धों को बढ़ावा देना हमारी सरकार की विदेश नीति की प्राथमिकताओं में है। इसके लिए हमने Act East Policy को विशेष महत्व दिया है। पिछले साल, भारत-आसियान dialogue partnership की silver जुबिली थी। फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर हो या फिर Digital Infrastructure, आज भारत की World Class सुविधाओं का विस्तार हम थाइलैंड और दूसरे आसियान देशों को जोड़ने में भी कर रहे हैं। एयर हो, Sea हो या फिर रोड कनेक्टिविटी, भारत और थाईलैंड बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार भारत-म्यांमार-थाईलैंड हाईवे यानि Trilateral Highway शुरू हो जाएगा तो नॉर्थ ईस्ट इंडिया और थाईलैंड के बीच Seamless Connectivity तय है।इससे इस पूरे क्षेत्र में Trade भी बढ़ेगा, Tourism भी और Tradition को भी ताकत मिलेगी। 

Latest World News